मांझी की खबरें : विद्यालय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार में एक निजी विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि महाराजगंज के निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार सिंह, एमके सिंह, अनु सिंह व पिंकी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था की सराहना करते हुए सांसद ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण अच्छी शिक्षा पाकर हीं बच्चे जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं। सांसद के हाथों स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड पूनम कुमारी व बेस्ट अटेंडेंस अवार्ड पायल कुमारी को दिया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में पायल, श्रेया, अनि, हर्षिका, नंदनी, रोशनी, मानवी, अनामिका, रोहित, शुभम, सुधांशु आदि ने सरहानीय प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका एष्ठर अंगामी ने किया। मौके पर नेहा कुमारी, रजनी सिंह, पीयूष सिंह, शालू कुमारी समेत हेम नारायण सिंह, काशीनाथ सिंह, पूर्व मुखिया राम प्रसाद सिंह, फणीन्द्र सिंह, पवन गुप्ता समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
चैत्रवर्णी पर्व पर सैकड़ों महिलाओं ने स्नान किया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
शनिवार को माँझी के प्रसिद्ध राम घाट पर पवित्र सरयु नदी में पाप मोचनी एकादशी के पारण के अवसर पर आयोजित चैत्रवर्णी पर्व का स्नान करने सैकड़ों की संख्या में पहुँची व्रती महिलाओं ने गोबर के उपले पर लिट्टी चोखा बनाकर ग्रहण किया।
पूछे जाने पर स्नान करने पहुँची महिलाओं ने बताया कि भगवान श्री राम के अवतरण के पूर्व अयोध्या में इस पर्व की शुरुआत की गई थी। उक्त पर्व में एकादशी के पारण की तिथि को सरयु नदी में स्नान के बाद घाट पर लिट्टी चोखा बनाकर उसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण करने की परंपरा रही है। स्थानीय मौनिया बाबा मंदिर के पुजारी संत राम दास उदासीन महाराज ने बताया कि भक्त शबरी के श्राप से लाल हुई नदी को भगवान श्री राम के चरण स्पर्श से मुक्ति मिली थी और नदी पुनः अविरल बहने लगी थी अतः चैत्रवर्णी पर्व को पाप नाशिनी अथवा पाप मोचनी भी कहा जाता है।
यह पर्व प्रत्येक 50 वर्ष बाद मनाने की परंपरा रही है उन्होंने बताया कि काल कर्मानुसार अबकी बार 35 वर्षों बाद ही यह महासंयोग बना है। अलग अलग गाँवों से ताल्लुक रखने वाली तथा अलग अलग वाहनों पर भगवान का भजन कीर्तन करते माँझी के राम घाट पर स्नान करने पहुँची महिलाओं में ज्यादातर यूपी के बलिया जिले से की रहने वाली बताई जाती हैं। स्नान को लेकर माँझी चट्टी से रामघाट तक चहल पहल देखी गई। स्नानार्थियों की सुरक्षा एवम साफ सफाई को लेकर माँझी नगर पँचायत के कर्मी मुस्तैद रहे।
महम्मदपुर मठिया में आग लगने से लगभग तीन बीघा गेंहू की फसल जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माँझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के टोलापर मठिया गाँव के समीप चँवर में लगी आग मे लगभग तीन बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। आगलगी की सूचना पा कर पहुँचा अग्निशमन वाहन व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।
घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से परशुराम यादव,स्वामी नाथ यादव,शँकर दयाल भारती तथा बाबूलाल महतो के खेत में खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई जिससे पककर तैयार हो चुकी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।
घटना की सूचना पाकर पहुँचे महम्मदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय ने इसकी सूचना बिजली विभाग के जेई को दी और जबतक गेंहू की फसलें कट नही जाती तब तक दिनभर बिजली बन्द रखने की बात कही। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन
पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ने जगतपुर क्रिकेट क्लब को 34 रनों से हराया
पापमोचनी एकादशी पर मिलती है पापों से मुक्ति, होती है मानसिक शांति की प्राप्ति
भारतीय संस्कृति में हवन का विशेष महत्व : शिल्पी गुप्ता
विद्यार्थी जीवन में राजयोग की प्रेक्टिस करने से हमारा मन शक्तिशाली बनेगा : प्रो ई.वी.गिरिश