मांझी की खबरें : नामांकन के नाम पर अवैध वसूली करने पर छात्राें ने किया विरोध प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सचनि पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर-दाउदपुर में स्नातक में नामांकन के नाम पर अवैध वसूली करने पर शनिवार को छात्र व छात्राओं ने जमकर विरोध किया। नामांकन कराने पहुंचे बच्चों ने बताया कि सभी डिग्री कालेज में स्नातक पार्ट वन में नामांकन चल रहा है। जिसकी ऑनलाइन फी पहले हीं जमा की जा चुकी है। नंदलाल सिंह कालेज में भी पहले ऑनलाइन फी जमा करने के बाद नामांकन फार्म के नाम पर दो सौ रुपये की अवैध वसूली की जा रही थी। जिसका हमलोगों ने विरोध किया। इस सम्बंध में कालेज के प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र के हित में राशि जमा ली जा रही थी। अगर छात्रों को एतराज है तो महाविद्यालय प्रशासन को राशि नही लेने में कोई आपत्ति नहीं है।
जीरो डोज टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन प्रशिक्षण सम्पन्न।
श्रीनारद मीडिया, सचनि पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माँझी। टीकाकरण से बच्चों तथा गर्भस्थ शिशुओं को संक्रामक रोगों से बचाया जा सकता है। तथा बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नियमित अंतराल पर माँझी सीएचसी द्वारा टीकाकरण कराया जा रहा है। यह बातें माँझी के सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने शनिवार को सीएचसी के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों और महिलाओं में होने वाले विभिन्न तरह की बीमारियों से सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान करता है लेकिन अभी भी बहुत मरीज हैं जो टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं उनको प्रचार प्रसार एवम प्रभाव शाली व्यक्तियों तथा जन प्रतिनिधि के सहयोग से प्रेरित किया जा सकता है.
सभी को समय पर सभी प्रकार के टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीरो डोज क्रियान्वयन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी ने बताया कि एक वर्ष से नीचे का वैसा लाभार्थी जिसका अभी तक छह सप्ताह वाला पेंटा वन का टीका नही लगा है वैसे बच्चे को जीरो डोज से छूटा हुआ बच्चा कहते है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूनिसेफ की आरती त्रिपाठी,बीएचएम राममूर्ति,बीसीएम विवेक कुमार ब्याहुत,बीसीएम संजय अनुपम,डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर अभिषेक कुमार,राकेश कुमार राम एवम सभी सीएचओ,एएनएम तथा आशा फैसिलेटर शामिल थे।
नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए दिया गया है सर्वे पंजी
श्रीनारद मीडिया, सचनि पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए सभी कर्मियों को प्रति टीकाकरण सत्र सर्वे पंजी उपलब्ध कराई गई है। जिसमें लाभार्थियों का चुल्हेवार सर्वे सुनिश्चित किया जाएगा. सर्वे पंजी में 0-6 वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का पूर्ण विवरण रखा जाएगा। टीकाकरण के बाद लाभार्थियों को दिए गए टीके की तिथि को पंजी में आशा या मोबिलाइजर द्वारा अंकित करते हुए संबंधित जानकारी पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करना है।
पुलिस ने अंग्रेजी शराब लदी कार समेत दो तस्करों को पकड़ा।
श्रीनारद मीडिया, सचनि पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माँझी। यूपी बिहार की सीमा पर स्थित जयप्रभा सेतु पर तैनात उत्पाद विभाग की पुलिस ने शनिवार को तड़के शराब लदी कार को लेकर भाग रहे दो तस्करों समेत कार को खदेड़कर पकड़ लिया। इस सम्बंध में पूछे जाने पर उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट प्रभारी अनिल कुमार ने बताया की शनिवार की अहले सुबह चेक पोस्ट पर वाहन जांच की प्रक्रिया चल रही थी। इसी क्रम में जयप्रभा सेतु होकर यूपी की तरफ से आ रही बिहार नम्बर की सफेद रंग की कार पर पुलिस की नजर पड़ी। बाद में पुलिस द्वारा जब कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें तस्करों द्वारा चादर के नीचे छुपाकर रखी गई 315 एम एल की दो पेटी तथा 750 एम एल की 32 पेटी रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
बरामद शराब की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने शराब लदी कार को जब्त करने के साथ ही उसमें सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करने के बाद मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत उन्हें न्यायिक हिरासत में छपरा जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा पूछ ताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि शराब की यह खेप उत्तर प्रदेश के बैरिया से छपरा शहर ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार दोनों तस्कर बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कम्प ब्याप्त है।
यह भी पढ़े
ट्रिपल मर्डर में देवर – भाभी अरेस्ट.. देवर से शादी क़ी चाह में 3 मासूम बच्चो को खा गई डायन माँ
मानसून की बारिश से दिल्ली हुई जलमग्न
पेट्रोलिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, घायल सिपाही अस्पताल में भर्ती
सहरसा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, तीन धंधेबाजों को पुलिस ने दबोचा
गोपालगंज पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार का उद्भेदन, संचालक सहित कुल 04 गिरफ्तार
बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, रुपयों से भरा बैग भी लूट लिया