माँझी की खबरें : तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
कृषि विज्ञान केन्द्र माँझी में बुधवार से आईटीबीपी के जवानों के लिए तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसका उदघाटन केन्द्र के प्रमुख डॉ अभय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण के संयोजक और पौधा संरक्षण विशेषज्ञ डॉ रातुल मोनी राम ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम के रूप रेखा की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में मधुमक्खी पालन की वैज्ञानिक विधियों,उत्पादों, उनका अर्थशास्त्र,और मूल्य संवर्धित उत्पादों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ हीं उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाकर मधुमक्खी पालन को अधिक लाभदायक बनाया जा सकता है। प्रशिक्षण के पहले दिन के तकनीकी सत्र में डॉ रातुल मोनी राम ने मधुमक्खी पालन की वैज्ञानिक विधियों पर गहन चर्चा की।
उद्यान विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र चन्दोला ने प्राकृतिक खेती पर जोर दिया। डॉ सौरभ पटेल ने मधुमक्खी पालन से प्राप्त होने वाले विभिन्न उत्पादों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सत्र के दौरान, सफल मधुमक्खी पालकों के विभिन्न वीडियोज भी दिखाए गए, जिससे प्रशिक्षुओं को वास्तविक जीवन के अनुभवों से सीखने का अवसर मिला। प्रथम दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 31 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अगले सत्र में डॉ कन्हैया लाल रेंजर मधुमक्खी पालन में मृदा की महत्वपूर्ण भूमिका पर व्याख्यान देंगे, जबकि डॉ विजय कुमार एकीकृत कृषि प्रबंधन के तहत मधुमक्खी पालन की महत्ता पर प्रकाश डालेंगे। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को शैक्षिक दौरे के तहत पास के शहद फार्मों का भी दौरा कराया जाएगा।
टीबी रोगियों के बीच छठे एवं आखिरी महीने का फूड पैकेट वितरण
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार की मौजूदगी में टीबी रोगियों के बीच छठे एवं आखिरी महीने का फूड पैकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय अस्पताल के बीएचएम, बीसीएम, एसटीएस सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डॉ रोहित कुमार ने बताया की स्थानीय माँझी प्रखंड क्षेत्र के 41 टीबी रोगियों के बीच छठी बार फूड पैकेट्स का वितरण किया गया है।
हालांकि इसके बाद अब फूड पैकेट पौष्टिक आहार का वितरण नही किया जाएगा यह पौस्टिक आहार वितरण कार्य की अवधी छह माह की होती है।कुल 41 टीवी की चिन्हित मरीज अब स्वास्थ्य हो गये है। लेकिन टीबी मरीजों को दवा सेवन के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य को लेकर विभागीय स्तर पर फॉलोअप किया जाएगा। मांझी प्रखंड के 41 टीबी रोगी माँझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच आखिरी महीने का पौष्टिक आहार प्राप्त किया ।
यह भी पढ़े
गोपालगंज का 50 हजार का कुख्यात इनामी भोरे से गिरफ्तार, पुलिस टीम पर फायरिंग कर हुआ था फरार
पिकअप वैन लूटने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार
मुंगेर में ऐसे चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री कि पुलिस भी खा जाए धोखा, अब हो गई बड़ी कार्रवाई
बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति कोलकाता में गिरफ्तार
इस फोन नंबर पर दें अवैध खनन की जानकारी, बिहार सरकार देगी इनाम
बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही युवती को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली
एक अद्भुत मानसिक सुकून देता है रुद्राभिषेक अनुष्ठान