मांझी की खबरें : अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 50 वें शहादत दिवस पर हुआ माल्‍यार्पण

मांझी की खबरें : अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 50 वें शहादत दिवस पर हुआ माल्‍यार्पण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 50 वें शहादत दिवस पर साधपुर- चमरहियां मार्ग के किनारे कोहड़ा बाजार पेट्रोल पंप के समीप अवस्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर गुरुवार को माल्यार्पण कर याद किया गया। माल्यार्पण के बाद अपना विचार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू शोषित, पीड़ित व पिछड़ों के सच्चे हितैषी थे।

वे जब तक रहे आम जनता के हक व इंसाफ के लिए जीवन भर लड़ते रहे। उन्होंने कहा कि जब तक गरीब, शोषित व पिछड़े वर्ग के लोग शिक्षित व संगठित होकर आगे नही बढ़ेंगे तबतक जगदेव बाबू का सपना साकार नही होगा। समाजिक, आर्थिक व राजनीतिक न्याय के लिए हमें जगदेव बाबू के विचारों व पदचिन्हों पर चलना होगा।

 

वहीं स्मारक के संस्थापक सेवानिवृत शिक्षक सत्यदेव प्रसाद ने कहा कि समाज से भेदभाव को मिटाकर हीं जगदेव बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। समाज के उत्थान के लिए उनके विचारों को अपनाना होगा। मौके राज कुमार राय, योगेंद्र प्रसाद, हसनैन आलम, राजेश प्रसाद, मंजय कुमार सिंह, अच्छेलाल प्रसाद, ध्रुव मिश्रा, आत्मा राम, राजीव कुमार राजभर, सोनू कुमार, मनीष कुमार, मकसूद, सत्येंद्र प्रसाद, हरेन्द्र प्रसाद, डॉ. जमीर समेत अनेक लोग मौजूद थे।

 

सरकारी तथा गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

माँझी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।

मेंहदीगंज स्थित ए वन क्लासेज कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर मेहंदीगंज में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में बोलते हुए सारण जिला जनसुराज के संयोजक ब्रजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों व आदर्शो पर चलने की प्रेरणा लेने की छात्र छात्राओं से अपील की।

उन्होंने कहा कि शिक्षक गाईड होते हैं। वे वही है जो हमें उन रास्तों पर चलना सिखाते हैं जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि टीचर्स डे का मतलब केवल उस दिन को मनाया जाना नहीं बल्कि अपने टीचर्स की बातों को मानकर बेहतर बनना है। समारोह में बोलते हुए कोचिंग संचालक अतुल कुमार ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा.एस.राधाकृष्णन का सपना था कि शिक्षक हमारे देश के योग्य व्यक्ति ही हो।

इस अवसर पर उक्त कोचिंग संस्थान में छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में
छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर खुर्शीद नैयर,अशोक गिरी, नीरज बाबा, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर कुमार ने किया।

यह भी पढ़े

अपनी खुशी के लिए आप किसी को जेल में नहीं डाल सकते है-अभिषेक मनु सिंघवी

भारत-सिंगापुर के बीच हुआ समझौता

गया में फर्जी टेट मार्कशीट पर बहाल गुरुजी गिरफ्तार, दो शिक्षिका सहित तीन को ढूंढ रही पुलिस

मुजफ्फरपुर में घुसखोर दारोगा सुमन झा को रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने किया गिरफ्तार, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

पुलिस ने 2 अपराधी को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार

लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा गिरफ्तार 

एटीएम फ्रॉड गिरोह का मोतिहारी में खुलासा:8 ATM के साथ तीन गिरफ्तार

जमुई में दंपति को अर्धनग्न अवस्था में जूतों की माला पहनकर गांव में घुमाया, तमाशबीन बन देखते रहे लोग

फुलवारी शरीफ में पुलिस ने 2 अपराधी को गिरफ्तार किया:हथियार भी बरामद, हत्या की कर रहे थे प्लानिंग

अपहरण मामले में फाइनेंस कंपनी के 2 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!