मनोज संकल्प को लायंस जिला 322 E का कैबिनेट कोषाध्यक्ष बनाया गया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर में आयोजित लायंस इंटरनेशनल के 43वें वार्षिक अधिवेशन में लायंस क्लब छपरा सारण के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ को जिला 322E (बिहार एवं झारखंड के कुछ हिस्से) का सत्र 2024-25 के लिए कैबिनेट कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनयन किया गया ।
विदित हो कि इसके पूर्व डॉ. मनोज संकल्प लायंस जिला 322E कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर चुके हैं जिसमें लियो चैयरपर्सन, ज़ोन चैयरपर्सन, रीजन चैयरपर्सन, जी एम टी कोऑर्डिनेटर, जी ई टी कोऑर्डिनेटर प्रमुख हैं । सेवा कार्यों के लिए लायंस इंटरनेशनल ने कई बार मनोज संकल्प को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी कर चुका है जिसमें प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड एवं लीडरशिप अवार्ड शामिल हैं । डॉ मनोज संकल्प लायंस इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन में भी कई बार शामिल हो चुके हैं जिसमें बैंकॉक, फुकओका (जापान) एवं लास वेगास (अमेरिका) के अधिवेशन शामिल है ।
डॉ मनोज संकल्प की इस उपलब्धि पर पूर्व जिलापाल डॉ एस के पांडेय, क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ उदय कुमार पाठक, डॉ नवीन कुमार द्विवेदी, डॉ. अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राजेश नाथ प्रसाद, आशुतोष शर्मा, वीरेंद्र नाथ गुप्ता, विक्की आनंद, प्रमोद कुमार मिश्रा, प्रहलाद कुमार सोनी, अजय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, संजय आर्य, आनंद अग्रहरि, सीमा पांडेय, ममता पुतुल, साकेत श्रीवास्तव सहित कई लायन एवं लियो सदस्यों ने बधाई दी है । यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष रणधीर जायसवाल एवं सचिव मनीष कुमार सिन्हा ने दी ।
यह भी पढ़े
13 और 8 साल से फरार दो भगोड़े अपराधी गिरफ्तार
पटना के भागवत नगर में छात्र को मारी गोली, शेखपुरा का रहने वाला है आनंद कुमार
रक्सौल बॉर्डर से 3 लाख का इनामी अपराधी चुन्नू कुमार गिरफ्तार, बिहार STF की बड़ी कार्रवाई
उच्चतर शिक्षा में कॉलेज स्वायत्तता की अवधारणा क्या है?
बीडीसी सदस्य ने दी इफ्तार पार्टी,शामिल हुए जनप्रतिनिधि और गणमान्य
विश्व स्वास्थ्य दिवस: हम कैसे सभी को स्वस्थ जीवन जीने में मदद कर सकते है?