विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल ने शोषण के खिलाफ सांसद विधायक को सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
अमनौर विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल का हो रहे शोषण के खिलाफ मानव बोलने आज विधायक और सांसद को सौंपा । ज्ञापन में विद्युत कर्मचारी मानव बल का कहना है कि बिहार सरकार और ऊर्जा विभाग के मिली भगत से विद्युत विभाग में मानव बल कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। इसके खिलाफ मानव बल सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी तथा अमनौर विधायक मंटू सिंह को आज एक ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें मानव बल का सही समय पर पेमेंट, महंगाई भत्ता, पीएफ तथा ठेकेदारी से मुक्त करने की मांग शामिल है।
अमनौर, मढौरा, दरियापुर, मेकर, परसा समेत कई पावर सब स्टेशन के विद्युत मानव बल कर्मचारियों ने सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के आवास पर पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा तथा राजीव प्रताप रूढ़ी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया तथा उन्होंने कहा कि मैं इस मांग को सदन में जोर शोर से उठाऊंगा तथा आपकी हक की लड़ाई में साथ दूंगा । इस अवसर पर अमनौर विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह भी मौजूद थे इस अवसर पर कार्यरत मानव बल उपेंद्र कुमार शर्मा, रजत शर्मा, मुकेश राम, मुन्ना तिवारी समेत सैकड़ो मानव बल कर्मचारी थे।
यह भी पढ़े
विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल ने शोषण के खिलाफ सांसद विधायक को सौंपा ज्ञापन
डी एम के आदेश पर बीडीओ ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
मशरक की खबरें : पिकअप में नारियल के बीच रखे 60 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद
भारत फाइनेंसियल बैंक के कर्मी से हथियार दिखाकर अपराधियों ने 01 लाख 65 हजार रुपया लुटा
भगवानपुर हाट की खबरें : बलेरो पर लदी 38 पेटी शराब बरामद
भगवानपुर हाट की खबरें : बलेरो पर लदी 38 पेटी शराब बरामद