वाहन जांच में मानपुर थानाध्यक्ष पर हमला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेतिया, मैनाटांड़ के बिरंची गांव में समकालीन अभियान के दौरान वाहन जांच कर रहे मानपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पर बाइक सवार एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। थानाध्यक्ष की गर्दन को पकड़कर दबाने लगा। जिससे उनका दम घुटने लगा। गले पर जख्म होने के कारण गौनाहा रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जीएमसीएच भेज दिया गया। घटना दो मार्च की रात्रि 9.30 बजे की है। दारोगा खतरे से बाहर है। इस मामले में बिरंची निवासी चितरंजन कुमार (20) को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
वहीं चितरंजन की बाइक, दो मोबाइल, लैपटॉप तथा 10 हजार सात रुपये को जब्त कर लिया गया है। एफआईआर में थानाध्यक्ष ने बताया है कि वे रात्रि 9.30 बजे सशस्त्र बल के साथ समकालीन अभियान में निकले। 10.30 बजे बिरंची गांव में पहुंचकर वापस जांच करने लगे। इसी दौरान युवक लापरवाही से बाइक चलाते हुए आया। उसे रोक कर बाइक के कागजात की मांग की गयी तो उलझ गया।
इतना सुनते ही युवक ने गाली देते हुए थानाध्यक्ष का गाला पकड़कर दबाने लगा। उनका दम घुटने लगा। यह देख उनके साथ मौजूद सशस्त्र बल के जवानों ने तुरंत युवक पर काबू पाया। उसे पकड़कर पूछताछ की गयी और उसके पास मौजूद सामान को कागजात नहीं होने के कारण पुलिस बल ने जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष के गले पर जख्म हो गया था। उन्हें गौनाहा अस्पताल लाया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा, वर्दी फाड़ने समेत अन्य आरोप में एफआईआर दर्ज की गयी है।
यह भी पढ़े
भाई के अवैध संबंध का किया विरोध, महिला की हत्या
हत्या आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर फेंका मिर्च पाउडर
स्टूडियो में घुसकर संचालक की गोली मारकर हत्या
फर्जी फाइनेंस कंपनी ने लगाया चूना, लोन के नाम पर 40 महिलाओं से ठगे लाखों रुपए