सीवान के मंटू ने सारण की मूकबधिर शिल्पी को बिना दहेज के आदर्श विवाह कर मिशाल कायम किया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
आज जहां एक तरफ शादियों में पैसा खर्च करना स्टेटस का सिंबल बन गया है। दहेज के लिए कन्या पक्ष पर शर्तें लगा रहे है और कई प्रकार की सौदेबाजी कर रहे है जिससे समाज में बेटीयों की शादी करना आज मुसिबत बनते जा रहा है।
सारण जिले के मशरक प्रखंड के कवलपुरा पंचायत के कवलपुरा मठिया गांव में गरीब लाचार महिला के जन्मजात गूंगी बेटी शिल्पी की शादी बिना दहेज के सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बलथरा साहिल पट्टी गांव निवासी केदार दास के पुत्र मंटू दास के साथ बहुत ही सादगी से दुमदुमा शिव मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ।
विवाह का आयोजन दिन के समय बिना बैंड बाजे व बिना घोड़ी के हुआ। सभी रस्मों रिवाज एक रुपये से ही संपन्न हुई और कोई दहेज नहीं दिया गया। वर पक्ष की इच्छानुसार दहेज में पर्यावरण सुरक्षा के लिए केवल सात पौधे दिए गए।
मौके पर कवलपुरा गांव समेत आस पास की महिलाएं दुमदुमा शिव मंदिर परिसर पहुंची और मंगल गीत गायी और वर वधु को आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:नदियांव में तेज पछुआ हवा से बिजली के तार से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख
रघुनाथपुर के दखिन टोला में हुआ खूनी संघर्ष, एक दर्जन घायल, ग्यारह हुए रेफर
वीर कुंवर सिंह की जयंती में छपरा से हजारों कि संख्या में आरा चलने का मंत्री ने किया आह्वान