क्रैश हुई दुनिया की अनेकों बड़ी वेबसाइट, ओपनिंग पेज पर दिखने लगा ‘Error 503’,क्यों?

क्रैश हुई दुनिया की अनेकों बड़ी वेबसाइट, ओपनिंग पेज पर दिखने लगा ‘Error 503’,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत में अचानक बड़ी और लोकप्रिय विदेशी वेबसाइट के ओपनिंग पेज पर एरर 503 दिखने लगा। बीबीसी न्यूज, फिनांशियल टाइम्स, द गार्जियन, याहू, स्पोटीफाई, रेडइट, न्यूयार्क टाइम्स समेत कई बड़ी वेबसाइट को एक्सेस करते ही एरर दिखाने लगा। एरर 503 के साथ Service Unavailable का मैसेज दिखने का अर्थ है कि सर्वर डाउन हो गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसके पीछे असल वजह क्या है।

इतनी बड़ी और नामी वेबसाइटों के एक साथ डाउन हो जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स में खलबली सी आ गई। यूजर्स साइटों के नाम गिनाते अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आपने बहुत सी वेबसाइटों को visit किया होगा या आपकी अपनी खुद की वेबसाइट होगी। आपने अपनी वेबसाइट या किसी ओर की वेबसाइट को visit किया है तो आपको कई बार वेबसाइट में या वेबसाइट के कुछ pages में Error दिखा देता है, जैसे – Error 401, Error 403, Error 404 ओर Error 504 इत्यादि। इन वेबसाइट Errors Pages को तकनीकी शब्दों में Common Website Error कहते हैं।

इन वेबसाइट एरर (website error messages) में से कुछ को ठीक करना हमारे हाथ में होता है ओर कुछ को ठीक करना हमारे हाथ में नहीं होता। अगर आपकी खुद की वेबसाइट है और उसमें कोई Common website error आ जाता है तो आप उनमें से कुछ को सही (Solve) कर सकते हैं लेकिन कुछ को नहीं कर सकते।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये Common Website Error क्या होते हैं या इनका मतलब क्या होता है, वेबसाइट ऐसे Errors क्यों दिखाती है और इन Common Website Error Codes को आप कैसे Solve या ठीक कर सकते हैं। अगर नहीं तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं website error के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं कि ये errors क्या होते हैं, इनका मतलब क्या होता है और इन common website error Codes को आप किसी भी वेबसाइट से कैसे हटा या ठीक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े….

Leave a Reply

error: Content is protected !!