भारत के आजाद हुए बहुत दिन हो गए लेकिन अभी तक बिहार क्यों पिछड़ा है – चिराग पासवान
सिधवलिया रेलवे ग्राऊंड मे आयोजित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जन्म तिथि समारोह को किया संबोधित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
भारत के आजाद हुए बहुत दिन हो गए लेकिन अभी तक बिहार क्यों पिछड़ा है, इसका जिम्मेवार केवल हम हैँ । यदि हममे चेतना रहती तो हम वैसी सरकार के लिए चुनाव नही करते l आज बिहार के लोगों को दूसरे प्रदेश मे अपमानित किया जाता है, हम गाली सुनते हैँ ।
आखिर क्यों? लुधियाना मे एक हीं परिवार के साथ व्यक्तियों की हत्या कर दी गयी। आखिर सरकार क्यों खामोश हैं । उक्त बातें सिधवलिया के रेलवे ग्राऊंड मे आयोजित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जन्म तिथि समारोह को संबोधित करते हुए लोजपा(रामविलास) राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही l उन्होंने कहा कि बिहार खोखला हो चूका हैं l
यहाँ की शिक्षा नीति गिर गयी हैं, युवा बिहार से रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश मे पलायन कर रहे हैँ l क्या इसकी सुध लेने वाला हैं l बिहार के मुखिया केवल विकास की घोषणा एवं बड़ी बड़ी बातें करते हैँ लेकिन कहाँ दिखता हैं उनका (नीतीश कुमार)का विकास l उन्होंने आपने पिता स्व. रामविलास पासवान की चर्चा करते हुए कहा की हमारे नेता ने पचास साल की राजनितिक सफर कर गुजर गए l जिसे मैंने देखा है l
हम बाबा साहब एवं आपने स्व. पिता श्री के सिद्धांतों पर चलते हैँ l बाबा साहब का सपना था की शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो l मै भी उसी रास्ते चलते आ रहा हूँ और आप भी उन्ही की राहों पर चलिए l हमारे स्व. पिता श्री ने 2002 मे आपने सिद्धांत और गरिमा पर ध्यान देते हुए मंत्री पद ठुकरा दिया l उन्होंने कहा की हम किसी असिद्धांतिक व्यक्ति से समझोता नहीं करते l
बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने हमारे स्व पिता के भी पीछे थे, आज भी हमारे पीछे पड़े हैँ l हमारे परिवार को तोड़ा गया परन्तु टूटने का कोई फर्क नहीं है l हमारे साथ तो लाखों लोग हैँ l उन्होंने सिधवलिया मे एक्स प्रेस ट्रेनों के ठहराव पर कहा कि धिक्कार है डबल इंजन की सरकार को, जिसने आज तक एक छोटा सा काम नहीं कर पाई l
मैं अविलंब ठहराव के लिए कोशिस करूंगा l उन्होंने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एवं अपने पिता स्व. रामविलास पासवान के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया l मौक़े पर, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रदेश महा सचिव नर्वदेश्वर तिवारी, शहजाद हुसैन, मनीष कश्यप, रिजवान अली, प्रभुनाथ गुप्ता, रागिनी रंजन, विजय प्रताप यादव, जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, अमर पासवान सहित हजारों लोग उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
मशरक पुलिस ने शराब धंधेबाज को किया गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
भोजपुर में चकबंदी कार्यालय के लिपिक को निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
रुपपोइयां में मंत्री ने अग्नि पीड़ितों का जाना हाल
रुपपोइयां में अग्नि पीड़ित परिजनों को विधायक ने बर्तन, कपड़ा व आर्थिक सहयोग दिया
हाई वोल्टेज तार की चिंगारी से पेड़ में लगी आग लोगो मे मची अफरातफरी
अमनौर कल्याण पंचायत के खोरीपाकर गोविंद गाँव मे CSC के माध्यम से ग्राम सभा का हुआ आयोजन