दुर्गा पूजा को ले शांति समिति के बैठक में लिए गए कई निर्णय
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक
में यह तय किया गया कि क्षेत्र में होने वाले प्रतिमा पूजा के आयोजकों द्वारा लाइसेंस लेना अनिवार्य है । बिना लाईसेंस लिए पूजा का आयोजन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कि जाएगी ।
बैठक में पूजा पंडाल की सुरक्षा पर भी चर्चा की गई और पूजा पंडाल की सुरक्षा की सभी जिम्मेवारी आयोजन समिति के हवाले तय की गई । बैठक में डी जे एवं आर्केस्ट्रा पर प्रतिबन्ध लगाने की बात प्रशासन द्वारा बताया गया । सी ओ रणधीर कुमार ने कहा दशहरा के अवधि में प्रशासन की नजर पूरे क्षेत्र में रहेगी ।
किसी भी तरह का गलत हरकत करने वाले बख्से नहीं जाएंगे । उन्होंने बताया क्षेत्र में चौतीस स्थानों पर दंडाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहेगा । सी ओ ने भी शांति पूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने का आह्वान किया ।
बैठक में एस आई जय राम सिंह , प्रशिक्षु दरोगा रवि कुमार , ए एस आई बली राय , मुखिया मनमोहन मिश्र , मूरत मांझी , उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह , दिनेश प्रसाद , मोगल राय आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
देवर ने अश्लील फोटो खींच कर किया वायरल, महिला ने की खुदकुशी
रघुनाथपुर: प्रखंड के सभी पंचायत से बेहतर काम कर रहे हैं राजपुर के मुखिया विमलेश प्रसाद
Raghunathpur: मुखिया ने पंचायत में विकास कार्यों को लेकर बुलाई ग्राम सभा
राष्ट्रीय सहयोग पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए हैं मिथलेश कुमार सिंह,समर्थकों में उठी खुशी की लहर
बिहार के खगड़िया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, स्टेनो व चालक की मौत
बिहार के सीवान में ट्रेन से उतरी गर्भवती,बच्ची को दिया जन्म
टारगेट पर थे RSS नेता, केंद्र ने दी Y कैटेगरी की सुरक्षा