सीवान के हकाम गांव में आपसी विवाद में कई घायल,दर्ज हुई प्राथमिकी.

सीवान के हकाम गांव में आपसी विवाद में कई घायल,दर्ज हुई प्राथमिकी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान, बिहार

महादेव ओपी के थाना क्षेत्र हकाम गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में कई लोग घायल हो गए।जबकि कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। घटना के संबंध में विभेष कुमार ग्राम हकाम निवासी ने महादेव ओपी थाने में आवेदन देकर बताया है कि 26 मई की सुबह 8:00 बजे वह अपने नवनिर्मित मकान में कुछ कार्य करवा रहे थे तभी उन्हीं के गांव के विक्की यादव व मुकेश यादव वहां पहुंचे और कहां की यदि मकान बनवाना है तो ₹200000 पहुंचा दो।जिस पर उनके द्वारा रंगदारी देने से मना किया गया।

पुनः जब छत की ढलाई हो गई थी,मजदूर चले गए थे तो विक्की यादव, मुकेश यादव,चंदन यादव,परमा यादव,आशुतोष यादव व रामाशंकर यादव वहां पहुंचे और बगैर रंगदारी दिए घर बनवाने की बात कह मारपीट करना शुरू कर दिए।विभेश ने आवेदन में बताया है कि उसके जेब में रखे ₹90000 भी उन लोगों द्वारा छीन लिए गए और वहां रखी दो मोटरसाइकिल इन लोगों के द्वारा तोड़ दी गई।वही दूसरी पक्ष की तरफ से दिए आवेदन में मुकेश कुमार ने बताया है कि वह 26 मई को विभेष कुमार के नवनिर्मित मकान में बिजली का कार्य कर रहे थे कार्य संपन्न होने के बाद उन्होंने अपने पैसे मांगे तो तय रकम 4000 की जगह उन्हें ₹2000 दिए गए,जो उन्होंने लेने से मना किया.

इसके बाद दिनेश सिंह गोलू सिंह व नेता के द्वारा इनके साथ मारपीट की गई।मुकेश ने आवेदन में बताया है कि शाम को इनके भाई कहीं से अपना कार्य पूर्ण कर वापस अपने घर आ रहे थे, तो रास्ते में विभेष सिंह,गोलू सिंह, मनीष कुशवाहा, उदय कुशवाहा ,अभिषेक कुशवाहा ,गौतम कुशवाहा, आकाश सिंह, के द्वारा रास्ते में घेरकर मारपीट की गई व गले से सोने का चेन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹35000 मूल्य है छीन ली गई।महादेवा ओपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

दो लाख रूपये की सामान चोरी

सीवान के महदेवा ओपी थाना क्षेत्र के दारोगा हाता में गुरुवार की रात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर दो लाख रूपये का सामान की चोरी की है। घटना के बाद घर मालिक अशोक महतो ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्होंने बताया की ससुराल तरवारा में पूरे परिवार के साथ सालगिरह मनाने गया था। घर मे कोई नहीं था। शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने देखा की घर का ताला टूटा हुआ है। जिसकी सुचना हमलोग को पड़ोसीओ ने ही दी। पूरे परिवार के साथ घर पहुंचे। अंदर सभी सामान बिखरे हुए थे। अलमीरा का ताला टूटा हुआ था। दो बक्शे के समान इधर उधर बिखरे हुए थे। अलमीरा में रखे गहने, कपड़े, समेत अन्य सामान की चोरी हुई है।

ये भी पढ़े….

Leave a Reply

error: Content is protected !!