पूर्वजों द्वारा दान में दी गई जमीन को दखल करने पर हुई मारपीटमें कई घायल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के ख़ोरी पाकर खर्ग गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच लाठी डांटे धारदार हथियार के साथ हुई जबरदस्त मारपीट।जहा दोनों पक्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल है।घायलों का उपच्चार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई गई।जहा लोग गम्भीर रूप से घायल थे।
डॉक्टर ने प्राथमिक उपच्चार के बाद तीन लोगों को पटना रेफर कर दिया।घायलों में एक पक्ष से बिपुल मिश्रा, रवि तनुज मिश्रा, राहुल मिश्रा, शनि मिश्रा बताया जाता है वही दूसरे पक्ष से सुनील सिंह, नीरज कुमार सिंह घायल है। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट घटना को अंजाम दिया गया है।
एक पक्ष का आरोप है कि पूर्वजो को दान में दिया गया जमीन को जबरदस्ती दखल किया जा रहा है रोकने पर जानलेवा हमला किया गया।वही दूसरे पक्ष का कहना है कि जमीन का कागज मेरे पास है।यह जमीन मेरा है।लेकिन अभी दोनों में किसी पक्ष का आवेदन प्राप्त नही हुआ है।
- यह भी पढ़े
- मशरक प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बने बहरौली मुखिया अजीत सिंह, लोगों ने दी बधाई
- प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
क्या वोटरों को किसी बेहतर को चुनने का अवसर मिल सकेगा?
सिसवन के भीखपुर और रामगढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अतिक्रमणकारियों पर प्रशास ने चलवाया बुलडोजर