प्रखंड परामर्शी समिति पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रखंड परामर्शी समिति पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड परामर्शी समिति ( पंचायत समिति ) की बैठक समिति के प्रधान रामजी चौधरी के अध्यक्षता में बुधवार को मनरेगा भवन के सभा कक्ष में आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए बी डी ओ डॉ कुंदन ने उपस्थित सभी सदस्यों को कोरोना
के तीसरे लहर से बचने के उपाय तथा लोगो के बीच सुरक्षकी भावना जागृत करने पर विस्तार
से चर्चा की । बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने तीसरे लहर से निपटने के लिए किए गए व्यवस्था से सदन को अवगत कराया । बैठक में बी डी ओ ने सात निश्चय योजना के तहत कराए गए गली नली तथा नल जल योजना पर भी पंचायतवार चर्चा की तथा अधूरे कार्यों को पूरा करने का सलाह दिया । छ्ठा वित आयोग के तहत मिलने वाली राशि से कराए जाने वाले विकास कार्यों पर भी चर्चा की । विभागीय समीक्षा के तहत आपूर्ति , बिजली , कृषि , पी एच ई डी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से तत्परता से काम करने का हिदायत दिया ।

बैठक में शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि के रूप में शामिल अधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि 16 अगस्त से प्राथमिक स्तर के विद्यालय खुल रहे है । इस बात का हर हालत में ध्यान
रखा जाय कि बिना मास्क के बच्चे या शिक्षक विद्यालय में न पहुंचे । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
हो ।

बैठक में मुखिया मनोज साहनी ने मांग उठाया की पी डी एस दुकानदार उपभोक्ताओं को
कैशमेमो दें । इसकी सदन व्यवस्था करे तथा दो वर्ष पूर्व किसान कपिल मांझी को अनुदान पर
दिया गया पंप सेट अनुदान अब तक क्यों नहीं मिला ।

दोषी के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए । वहीं समिति सदस्य सुनील ठाकुर ने खैरवा में भूमिहीन मुसहरों को बसाने की व्यवस्था प्रशासन करें ।
बैठक में सी ओ रणधीर कुमार , एम ओ शैलेन्द्र कुमार , पी ओ डॉ नीरज कुमार पांडेय , जे एस एस जितेंद्र कुमार , समन्वयक खुर्शीद आलम , सहायक म . मिन्हाज के आलावा मुखिया मनोज साहनी , रामावती देवी , बिंदु देवी , प्रियंका कुमारी , इंद्रावती देवी , रंजू ठाकुर , सुष्मिता सिंह , जितेंद्र पासवान , सुभाष सिंह , राजू प्रसाद , पूर्व प्रमुख लखन मांझी आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

 

माता रानी के दर्शन के लिए लाल और यात्रा के दौरान गुलाबी रंग का होगा ड्रेस, दर्शन के लिए होने वाली यात्रा पर की गई चर्चा

प्यार में सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर युवती के गाल को ब्लेड से गोदा.

BMP जवान की हत्या, जंगल में मिली लाश.

सात साल की बच्ची से ननिहाल में गैंगरेप, नाना-मामा अरेस्ट, ममेरा भाई भी धरा गया.

Leave a Reply

error: Content is protected !!