तेरह केंद्रों पर हुई बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सरकार के विशेष सचिव सह निदेशक जन शिक्षा के निर्देश पर रविवार को प्रखंड के 13
केंद्रों पर अक्षर आंचल योजना के तहत नव साक्षरों का परीक्षा आयोजित की गई । परीक्षा केंद्रों पर नव साक्षर महिलाओं ने गोद में अपने अपने बच्चों को लेकर पहुंची थी । प्रति केन्द्र
20 नव साक्षर महिलाओं ने भाग लिया । 15 से 45 वर्ष की दलित , महादलित , अल्पसंख्यक , अति पिछड़ा वर्ग की महिला परीक्षार्थियों ने भाग लिया । प्रखंड जे राजकीय मध्य विद्यालय भिष्मपुर , मध्य
विद्यालय चोरौली , उत्क्रमित मध्य विद्यालय मघरी कन्या , मध्य विद्यालय रामपुर दीघरी , उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या बनसोही सहित अन्य सभी केंद्रों पर दस बजे से चार बजे तक
परीक्षा आयोजित की गई । राजकीय मध्य विद्यालय भिष्मपुर के केन्द्र प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला के देखरेख में परीक्षा आयोजित की गई । परीक्षा का निरीक्षण साधन सेवी डॉ सुमन कुमार सिंह एवं राजीव कुमार श्रीवास्तव ने किया ।
यह भी पढ़े
प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
अब साइबर अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त,कैसे?
बिहार में शराबबंदी के पांच साल पूरे होने पर मंत्री ने रखा लेखा-जोखा.
सड़क दुर्घटना में मरे ऑर्केस्ट्रा संचालक के परिजनों को उसके घर पहुंच विधायक ने सांत्वना दी
राष्ट्रनायक छत्रपति शिवाजी जयंती पर ई संगोष्ठी आयोजित.