नालंदा में प्रेमी जोड़े के फरार होने के बाद गांव में बवाल में कई पुलिसकर्मी हुए घायल

नालंदा में प्रेमी जोड़े के फरार होने के बाद गांव में बवाल में कई पुलिसकर्मी हुए घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क*

बिहार के नालंदा जिले के पावापुरी ओपी थाना इलाके के सकचीसराय गांव में प्रेम प्रसंग में जमकर बवाल हुआ. प्रेमी जोड़े के फरार होने के बाद गांव में जमकर उपद्रव हुआ. बवाल की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस की टीम पर भी ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस घटना में पुलिस का एक वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. जख्मी पुलिसकर्मीओं को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गांव में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची
बताया जाता है कि सकचीसराय गांव निवासी अंशु कुमारी और जीतन कुमार के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को नहीं थी. प्रेमी जोड़े दो दिन पहले घर से फरार हो गए. शुक्रवार को लड़की के परिजनों को भनक लगी कि गांव के ही युवक के साथ वह भागी है फिर गांव में बवाल शुरू हो गया और रात होते-होते दोनों पक्षों के तरफ से जमकर फायरिंग और पथराव की घटना हुई. पुलिस पर हमले की सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंची.

गांव में अभी भी पुलिस बल की तैनाती
मिली जानकारी के अनुसार लड़की के घर वाले प्रेम प्रसंग की बात सुनकर उग्र हो गए और आसपास के लोगों के साथ मिलकर गांव में ही लड़के के घर में जाकर तोड़फोड़ शुरू कर दिया. पुलिस गांव में आक्रोशितों को समझाने की कोशिश करने लगी. इसके बाद आक्रोशितों परिजनों ने ग्रामीण के साथ मिलकर पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस मामले को लेकर पावापुरी ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि प्रेमी युगल को बरामद कर लिया गया है. वहीं, पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवियों को पुलिस चिह्नित कर कार्रवाई में जुट गई है. आधा दर्जन उपद्रवी को हिरासत में लिया गया है. दोनों के परिजनों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गांव में अभी भी पुलिस बल की तैनाती है

यह भी पढ़े

हमें ज्यादा गर्मी क्यों लग रही है?

लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिंसा और नफरत के लिए कोई जगह नहीं

पत्रकार की माता की मृत्यु पर शोक की लहर  

Rani Laxmibai Death Anniversary:हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो, झांसी वाली रानी थी

Leave a Reply

error: Content is protected !!