जामो बाजार में सड़क के बीच में कई बिजली पोल बरकरार, बन गयी सड़क
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार के मांझी-बरौली मुख्यपथ के निर्माण के दौरान अजीबोगरीब नजारा सामने आया है। सड़क के बीच में बिजली के पोल और पेड़ खड़े हैं। फिर भी सड़क की ढलाई कर दी गयी है। इससे बाजारवासियों में नाराजगी देखी जा रही है। बाजारवासियों का कहना है कि यह गोरेयाकोठी के अंचलाधिकारी विकास कुमार सिंह के निर्देश की अनदेखी है। सामाजिक
कार्यकर्ता मनेजर कुमार गुप्ता कहते हैं कि जामो बाजार की इस सड़क की मापी करवाने पहुंचे गोरेयाकोठी के सीओ श्री सिंह ने बिजली के पोल हटाकर सड़क निर्माण कराने का निर्देश दिया था। लेकिन उस निर्देश का पालन होता हुआ नहीं दिख रहा है। श्री गुप्ता कहते हैं कि बिजली के पोल बहुत पुराने और बेकार हैं,उन्हें भी नहीं हटाया गया है।बाजारवासियों का कहना है कि सड़क के बीच में बिजली का पोल होने से आवागमन में कठिनाई के साथ ही सड़क हादसे के खतरे भी होने लगेंगे। बाजारवासियों ने प्रशासन से सड़क के बीच के बिजली के पोलों को हटवाने की मांग की है।
यह भी पढ़े
सीवान के दारौंदा में सीएसपी संचालक से 3 लाख 94 हजार की हुई लूट
प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष काली कुमार के श्रदांजलि समारोह में शामिल हुए : विधायक विजय शंकर दूबे
राजस्व कर्मचारी को दी गई भावभीनी विदाई।
बाबा रामदेव मामले में नहीं थम विवाद, डॉक्टर एक जून को मनाएंगे काला दिवस.
Raghunathpur:चार माह से फरार शराब कारोबारी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
राजद्रोह कानून की व्याख्या की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट.