युवा क्रांति रोटी बैंक के पांचवें स्थापना दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण- युवा क्रांति रोटी बैंक के द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांच साल बेमिसाल 10 अक्टूबर को हर शाम जरुररमंदो के नाम से सालो भर छपरा शहर में लोगों को निशुल्क भोजन वितरण करने के साथ छपरा वासियों के लिए स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, सरकारी कैंपसों में वृक्षारोपण, कपड़ा, कंबल वितरण का कार्यक्रम होते रहता है।
संस्थापक ई.विजय राज ने कहा हर साल की तरह इस साल भी सप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 5 अक्टूबर को ब्लड डोनेशन 6 अक्टूबर कपड़ा वितरण, 7 अक्टूबर को सदर अस्पताल में फल वितरण,8 अक्टूबर को अशोक अलंकार छपरा कैंपस में मेडिकल कैंप का आयोजन,9 अक्टूबर को वृक्षारोपण व 10 अक्टूबर को युवा क्रांति रोटी की पांचवीं वर्षगांठ राजा पैलेस छपरा में होना सुनिश्चित हुआ है।
अध्यक्ष नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदिया जयसवाल ने कहा कार्यक्रम में पटना से अतिथि मधु मंजरी, प्राची पांडेय, मधु सिंह राजपुत आएंगे और टीम के सदस्यों को प्रोत्साहित करेंगे।मिडिया प्रभारी अर्जून सिंह, संरक्षक हेमन्त राज वर्मा, रामबाबू कुमार उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़े
भगवानपुर में बजरंग दल ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ निकाली जागरण यात्रा
आंदोलन को तेज बनाने के लिए सेविकाओं ने बैठक कर रणनीति किया तय
एक बजे ही विद्यालय की छुट्टी कर शिक्षक हुए नदारत
क्या आप भी डरते हैं कालसर्प दोष से? जानिए इसकी सच्चाई पंडित पंकज मिश्रा जी से
बिहार में NRI की पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद