अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए अनेको जनकल्याणकारी योजना चलाई गई है : संतोष कुमार निराला
# अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला का सारण में जोरदार स्वागत
मुख्यमंत्री ने उद्धमी योजना संचालित किया ताकि अनुसूचित जाति के लोग उद्दोग लगाकर अच्छे उधमी बन सके
श्रीनारद मीडिया,मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा सर्किट हाउस में जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिला अध्यक्ष ईश्वर राम के अध्यक्षता में जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के छपरा आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुसूचित जाति समाज को पंचायती राज में आरक्षण देकर अनुसूचित जाति समाज को सम्मान देने का काम किया है। अनुसूचित जाति
समाज के लोग आज जिला पार्षद प्रमुख मुखिया सरपंच पंचायत समिति वार्ड सदस्य पंच सदस्य के पद पर निर्वाचित हो रहे है । अनुसूचित जाति समाज के लिए अनेको जनकल्याणकारी योजना चलाए जा रहे है । बस हम सब कार्यकर्ताओ का जिम्मेवारी है सभी जन कल्याणकारी योजना को जनता को बताने की जरूरत है ।जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा की सरकार द्वारा चाल्ये जा रहे अनुसूचित जाति के समाज के लिए जनकल्याणकारी योजनाओ को जनता को मजबूती से बताने की जरूरत है। राज्य परिषद सदस्य बैजनाथ प्रसाद सिंह विक्कल ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज में अनीसुचीत जाति को आरक्षण देकर सम्मानित करने का काम किया है। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू अति पिछड़ा चंद्रभूषण पंडित ने किया। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से आनन्द रजक प्रदेश प्रवक्ता, पंचायती राज विद्या भूषण प्रभाकर ,प्रदेश कार्यालय प्रभारी दीपक रजक ,प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति इमराज राम ,पूर्व जिला अध्यक्ष डाO विशाल सिंह राठौर, पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ,डाO दिनेश कुशवाहा, मोहम्मद फिरोज, रत्नेश भास्कर ,बाल्मीकि पाठक, संतोष बासफोड़ ,कलिंदर राम, महेश सिंह, रवि प्रकाश ,सुनरदेव राम, कुसुम रानी ,ओमप्रकाश शर्मा, शम्भू माँझी ,लाल्मुनी देवी, ईम्तेयाज परवेज ,सकीला बानो , मनोज महतो, छठीलाल प्रसाद, सन्नी सिंह, दिगम्बर तिवारी, दीनेस्वर राम, संजय चौधरी ,उत्तम राम, नन्दन राम, रमेश किशन कुशवाहा, रवि रावत एवं रामवचन साह उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
नोएडा से बृजेश का शव गांव पहुंचते हीं मचा कोहराम
दाखिल खरिज होने में पांच माह लगने पर जांच अधिकारी ने जताया कार्य प्रणाली पर असंतोष
प्रारब्ध की बात, राघव की याद कर छलक आए श्री राजन जी महाराज के नयन
वरीय उप समाहर्ता ने पानापुर अंचल का किया जांच
बड़हरिया में अपराधियों ने बाइक छीनने की नाकाम कोशिश, मोबाइल और बाइक की चाबी छीनकर भागे
ससुराल वालों ने पत्नी की नहीं की विदाई तो जीजा साली को लेकर हो गया फरार
बिहार समाज अबू धाबी के सदस्यो ने अबुधाबी के रोजेदार और जरुरतमंदो के बीच इफ्तार की सामग्री किया वितरण