किसी बड़ी घटना की साजिश रच रहे नक्सली सुरक्षाबलों की संयुक्त छापेमारी के दौरान भागे, AK-47 के कारतूस समेत अन्य सामान बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया पुलिस, सीआरपीएफ एवं एसटीएफ के संयुक्त छापामारी टीम को जिले के रौशनगंज थाना क्षेत्र के विकोपुर गांव के नजदीक जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली की गतिविधि होने की सूचना मिली।
सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई शुरु की। सूचना यह भी मिली थी कि इस क्षेत्र में नक्सली बड़े विध्वंसकारी एवं हिंसात्मक कार्रवाई को अंजाम देने वाले हैं। इसपर छापामारी दल ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस की कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए, लेकिन उस क्षेत्र में नक्सलियों के छुपाकर रखे गए हथियार वहीं छूट गए।
इसमें देशी पिस्टल एक पीस, पिस्टल की मैंगजीन दो पीस, पिस्टल राउंड 5 पीस, एके-47 के कारतूस 185, काला पैंट, मैगजीन पाउच, सिविल बेल्ट, साबुन सहित सामान बरामद किया गया। इस आशय की जानकारी गया में वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने दी है खिजरसराय में छापामारी में पुलिस से रायफल छीना, मामले में पांच गिरफ्तार
गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के बाना गांव के एक टोला में शराब को लेकर शुक्रवार की रात को छापेमारी करने पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया ग्रामीणों ने हमले के दौरान होमगार्ड को खदेड़कर उसकी राइफल भी छीन ली।
पुलिस की गिरफ्त में आए एक व्यक्ति को भी छुड़ाकर अपने साथ ले गए। तब पुलिस ने भी आक्रामक रुख दिखाया पुलिस कार्रवाई को देखते हुए ग्रामीण छीनी हुई राइफल को एक बालू के ढेर पर फेंक कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने बालू के ढेर पर से राइफल बरामद की इसके बाद कार्रवाई करते हुए नरेश मांझी, रौशन मांझी, अर्जुन मांझी ,शंकर मांझी एवं रीता देवी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस टीम पर हमला किया गया।
इसमें होमगार्ड रामजन्म सिंह एवं परमेश्वर प्रसाद सहित अन्य लोग घायल हो गए थे। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिजरसराय में इलाज कराया गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ कमलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। इस मामले को लेकर एएलटीएफ पुसअनि के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई। इसमें 24 व्यक्ति को नामजद एवं 40 अज्ञात पर प्राथमिकी हुई है।
थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि इस मामले में पांच की गिरफ्तारी हुई है, जिन्हें शनिवार को जेल भेज दिया गया है। वहीं, थानाध्यक्ष रायफल छीनने की बात से इनकार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : पत्नी की मौत के 15 घण्टे बाद पति ने तोड़ा दम
सीएम योगी और ऊर्जा मंत्री के आदेशों के बाद भी यूपी में विद्युत आपूर्ति की हालत बद से बदतर
अलीगढ़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली एसडीएम, कई दिनों से तहसील के लगा रहा था चक्कर