आठ मार्च की सभा होगी ऐतिहासिक – युवराज
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
आगामी 8 मार्च को मढ़ौरा के चीनी मिल के मैदान मे प्रशांत किशोर जी के आगमन कों लेकर जन सुराज पार्टी अभियान समिति के तत्व घान जन सम्पर्क सह जन संवाद कार्यक्रम अमनौर बिघान एवं मढ़ौरा विघान सभा क्षेत्र के नौतन पंचायत के नौतन मठिया विक्रम पूर कर्ण पूरा घरमपूर शिललौरी पंचायत के आटा टेहटी शिलौरी समेत दर्जनों गांवों का दौरा अभियान समिति के प्रदेश सदस्य सह सारण प्रमंडल के प्रभारी प्रिय रंजन युवराज के नेतृत्व में किया गया।
जिसमें सारण जिला कार्यालय प्रभारी राजीव चौधरी प्रखंड अध्यक्ष जयराम यादव माहाचिव भारतेशवर सिंह अनूमंडल संयोजक निलेश सिंह अमनौर प्रखंड अभियान समिति संयोजक धीरेन्द्र सिंह राजीव रंजन सिंह सरपंच नूतन शर्मा अभय शर्मा समेत दर्जनों नेताओं ने सारण की जनता का भारी संख्या में आने का निमंत्रण दिया।
सभा कों संबोधित करते हूए प्रदेश सदस्य सह सारण प्रमंडल अभियान समिति प्रभारी प्रिय रंजन युवराज ने काहा बिहार के तरक्की और विकास के लिए जन सुराज पार्टी की की सरकार आवश्यक है।जन सूराज आएगा तों बिहार बदल जायेगा। शिक्षा रोजगार पालायन रोकना जन सूराज का मूख्य लक्ष्य है।
श्री युवराज ने काह 8 मार्च का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगी जिसमें सारण के सभी किसान नौजवान भारी संख्या में आएंगे। श्री यूवराज ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता हेतु दिनांक 5 मााार्च एवं 6 मााार्च कों अमनौर विधान सभा एवं मढ़ौरा विधानसभा तरैया विधान के दर्जनों पंचायतों का दौरा किया जायगा।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : शराब के मामले में फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार
तस्करों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लग्जरी कार, ट्रक व हथियार समेत 5 गिरफ्तार, शराब भी बरामद
छपरा जंक्शन पर यात्रियों से लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
04 मार्च राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर विशेष