मार्कोस कमांडो ने दिया मैरवा में बेटियों को ट्रेनिंग!
सीवान में मैरवा की बेटियों की सफलता की कहानी पढ़ गाजीपुर से आए थे मार्कोस कमांडो रविंद्र यादव
रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के लाइसेंस प्राप्त कोच ने सिखाए सफलता के गुर
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान। नौसेना के मार्कोस कमांडो रहे हैं रविंद्र यादव। वे ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के लाइसेंस प्राप्त कोच भी हैं। शानदार सीवान फेसबुक पेज पर वे मैरवा के लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की बेटियों की सफलता गाथा पढ़ते रहे। फिर जब अकादमी के 7वे स्थापना दिवस पर उन्हें सीवान से आने का न्योता मिला तो वे सहर्ष तैयार हो गए और गाजीपुर से मैरवा की ओर निकल पड़े। जरा उनकी संवेदनशीलता और सदाशयता तो देखिए सिर्फ स्थापना दिवस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपना उत्साहित करने वाला सारगर्भित उद्बोधन ही नहीं दिया अपितु एक दिन रुक कर मैरवा की बेटियों को समसामयिक प्रशिक्षण भी दिया।
शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक ने बताया कि नौसेना में मार्कोस कमांडो रहे रविंद्र यादव उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं। वे हाल में ही नौसेना से सेवानिवृति प्राप्त किए हैं। वे सर्विसेज के ख्यातिलब्ध फुटबॉल रेफरी होने के साथ ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के लाइसेंस प्राप्त कोच भी हैं। उन्हें समसामयिक फुटबॉल खेल के बारीकियों पर अच्छी पकड़ है।
मैरवा के रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के बेटियों की सफलता की कहानी शानदार सीवान पर पढ़कर उन्हें बहुत अच्छा लगा। मार्कोस कमांडो रविंद्र यादव ने बताया कि शानदार सीवान पर मैरवा के ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों की सफलता की कहानी पर मुझे बड़ा अच्छा लगता था। और मैं मैरवा आना चाहता था कि सीवान से डॉक्टर रविकांत सिंह की तरफ से निमंत्रण स्थापना दिवस समारोह के लिए आ गया। मुझे बहुत खुशी हुई कि मुझे मैरवा की बेटियों के साथ अपने अंतराष्ट्रीय अनुभव साझा करने का सुअवसर मिला।
रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक संजय पाठक ने कहा कि रविंद्र यादव जी का मैरवा आना हमारे लिए एक सौभाग्य रहा। उन्होंने अपना अमूल्य योगदान देकर बेटियों को सफलता के गुर सिखाए और ग्राउंड संबंधी अन्य मार्गदर्शन भी दिया। इसके लिए हम रविंद्र जी के आभारी है।
शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक ने कहा कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के लाइसेंस प्राप्त रेफरी का निमंत्रण पर मैरवा आना एक बेहद गौरव की बात है। निश्चित तौर पर इससे मैरवा के बेटियों को लाभ पहुंचेगा। मार्कोस कमांडो द्वारा प्रशिक्षण देते समय डॉक्टर रविकांत सिंह, वशिष्ठ पाठक, स्पोर्ट इंचार्ज सलमा, हेमंत पाठक, रमैया सिंह आदि मौजूद रहे।
- यह भी पढ़े……………..
- उत्तर प्रदेश विधानसभा में हो रहे बदलावों के बीच जनसामान्य में यहां भ्रमण को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा
- भारतीयों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही होगा विचार-जयशंकर.
- ज़िले के छः प्रखंडों में “खुशहाल बचपन अभियान” का शुभारंभ