25 लाख कीमत की घोड़ी काजल बनी बटेश्वर मेले की शान

25 लाख कीमत की घोड़ी काजल बनी बटेश्वर मेले की शान

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

उतर प्रदेश  के आगरा स्थित  बटेश्वर पशु मेले में देश भर के पशु व्यापारियों और किसानों ने अब डेरा जमा लिया है। मेले में ऊंट और घोड़ों के करतब लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।  बटेश्वर मेले में 25 लाख की घोड़ी काजल के ठुमके विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। 34 महीने की दो दांत वाली नकुली किस्म की घोड़ी काजल अपने ठुमकों से यहां आने वाले लोगों को दीवाना कर रही है। घोड़ी के मालिक चंबल वाइल्ड लाइफ सफारी के निदेशक कुंवर मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया उनके यहां चार पीढ़ियों से घोड़ों का व्यापार हो रहा है। वह महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों के लोगों को घोड़ियां दे चुके हैं लेकिन काजल की टक्कर कोई घोड़ी नही है।

क्या खाती है काजल…

नकुली नस्ल की घोड़ी काजल की खुराक भी कुछ अलग ही है। यह चार लीटर दूध प्रतिदिन पीती है। चना, चौकर तथा सर्दियो में काजू किसमिस खाती है। देशी घी भी इसको खिलाया जाता है।

काजल पर सवारी करते है विदेशी सैलानी…..

चंबल में विदेशी सैलानियों को हार्स सफारी का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है। 25 लाख की घोड़ी काजल विशेष मांग पर उपलब्ध कराई जाती है। हार्स सफारी का आयोजन करने वाले चंबल वाइल्ड लाइफ सफारी के निदेशक कुं मुनेन्द्र पाल सिंह बताते हैं कि सैलानियों की काजल की बहुत मांग रहती है।

सात लाख की है राधा-रामा की जोड़ी

बटेश्वर मेले में अन्य घोड़ियां भी व्यापारियों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। इटावा के चकरनगर के बाबा भारती यहां घोड़ियों की जोड़ी राधा-रामा लेकर आए हैं। इनकी कीमत पांच लाख रुपये बताई गई है। बाबा भारती ने बताया कि दो साल पहले बटेश्वर के मेले से ही दोनों घोड़ियों को चार लाख रुपये में खरीदा था। बटेश्वर मेले में काठियावाड़ी, पंजाबी, अरबी, अबलक नस्ल के घोड़े और घोड़ी मौजूद है।

सात लाख के घोड़े राजू की भी मांग

बटेश्वर मेले में ऊंट और घोड़ों का बाजार सज चुका है। मथुरा के गुन्नू व्यापारी का सात लाख कीमत का घोड़ा राजू मेले का आकर्षण बन गया है। गुन्नू ने बताया कि मेले में पांच लाख रुपये तक के खरीदार मौजूद है।

बटेश्वर मेले में परिवार संग मनाएं  दिवाली

राजस्थान के व्यापारी ऊंट लेकर बटेश्वर के मेले में परिवार के साथ पहुंचे हैं। उनका दिवाली का त्योहार बटेश्वर में ही मनेगा। ये व्यापारी बीकानेरी, बाड़मेरी, सांचोरी नस्ल के ऊंट लेकर मेले में आए हैं। गंगापुर सिटी के नाथू और करौली के मूलचंद ,राधेश्याम ने बताया कि दिवाली यहीं परिवार के साथ मनाएंगे।

शेरा और वीरू के नाच के दीवाने

मेला स्थल पर ऊंटों का बाजार भी लगने लगा है। बटेश्वर के ऊंट मेले का आकर्षण गंगापुर सिटी के अर्जुन का सांचोरी नस्ल का ऊंट शेरा है। यह ऊंट जमीन पर लेटने से लेकर ठुमके लगाने और सलामी देने में माहिर है। ऊंट शेरा की कीमत 1.10 लाख रूपये है। मेले में जैसलमेरी ऊंट वीरू के नाच के लोग दीवाने हैं। वीरू की कीमत 1.20 लाख रुपये है। हिंडोन के एजेंट सिंह ने बताया कि वह वीरू को 1.50 लाख से कम में नहीं बेचेगें।

यह भी पढ़े

  सनी देओल और प्रियंका चोपड़ा  का बेटा बेतिया से कर रहा है  12वीं की पढ़ाई, मामला जानकर चौंक जाएंगे आप

बिहार के 29 जिलों में आयोजित होगा बाल दरबार, बच्‍चे जनप्रतिनिधियों से मांगेगे अपना अधिकार

तेजस्‍वी यादव के विधान सभा क्षेत्र में तीन लोगों की लगी गोली 

बिहार में कोरोना वैक्‍सीन लगवाने पर फ्री में  मिलेगा पल्‍सर बाइक, एक्टिवा स्‍कूटी, स्‍मार्टफोन, एलईडी टीवी आदि ढेरों ईनाम

क्यों कायस्थ 24 घंटे के लिए नही करते कलम का उपयोग

 06 नवम्बर दिवस विशेष  –  युद्ध तथा सेना संघर्षों में पर्यावरण शोषण की रोकथाम हेतु अन्तर्राष्ट्रीय दिवस  

वृद्धाश्रम में निराश्रतजनो संग विश्वकर्मा महासभा ने बांटी दिवाली की खुशियां

Leave a Reply

error: Content is protected !!