होली और शब-ए-बरात को लेकर मढ़ौरा डीएसपी ने बढ़ाई चौकसी, किया फ्लैग मार्च

होली और शब-ए-बरात को लेकर मढ़ौरा डीएसपी ने बढ़ाई चौकसी, किया फ्लैग मार्च

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

होली और शब-ए-बरात त्योहार को लेकर मढ़ौरा डीएसपी ने चौकसी बढ़ा दी है। उन्होंने अनुमंडल स्तरीय सभी थानों के थानाध्यक्ष को आदेश जारी किया है कि वे स्वयं थाना क्षेत्र में सघन गश्त पर निकले। वही उन्होंने स्वयं पुलिस बल के जवानों के साथ मशरक बाजार क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक, महावीर चौंक, स्टेशन रोड समेत अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान उनके साथ पारा मिलट्री के जवान भी फ्लैग मार्च में मौजूद रहे। इस दौरान आम से खास लोगों से शांति और भाईचारे की अपील की गई। साथ ही क्षेत्र के लोगों को संदेश दिया गया कि किसी भी दशा में सौहार्द बिगाड़ने नहीं दिया जायेगा। यदि कोई भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस उससे सख्ती के साथ निपटेगी।

वही उन्होंने मीडिया के माध्यम से बताया कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर प्रशासन भी कमर कस कर तैयार है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं शहर से लेकर गांवों के सभी प्रमुख स्थानों खासकर संवेदनशील जगहों पर पुलिस की विशेष तैनाती की गई है मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्त की गई हैं।

हुड़़दगियों और सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाह को हवा देने वाली ताकतों पर भी प्रशासन की पैनी नजर है। वहीं उन्होंने आम लोगों से कहा कि पर्व प्रेम और प्यार का संदेश लेकर आता है। होली और शबे ए बारात का पर्व निर्भीक होकर और खुशी खुशी मनाएं।

उन्होंने कहा कि सभी थाना क्षेत्र में माइक के माध्यम से होली में अश्लील गाना नहीं बजाने और शराब पीने के दुष्प्रभाव का प्रचार किया जा रहा है और उन्होंने कहा कि कही भी अवैध शराब निर्माण, बिक्री और भंडारण समेत किसी भी तरह की सूचना थाना पुलिस को जरूर दें।

 

यह भी पढ़े

अहले सुबह गोली मारकर युवक की हत्या‚ चर्चा का बाजार गर्म

तमिलनाडु जाने में अब कैसे हैं हालात? DGP बोले- जहां काम करते हैं उत्तर भारतीय, वहां लगाए हिंदी बोलने वाले पुलिसकर्मी

पटना जंक्शन से मोबाइल कंपनी के मैनेजर का अपहरण

रघुनाथपुर : कजरासन में आतंक मचाये बंदर को देसी जुगाड़ से पकड़ा गया

रघुनाथपुर : होली पर्व को लेकर बाजार में बढ़ी चहल पहल.ATM में लगी भीड़

Raghunathpur: उपेंद्र कुमार सिंह ने होली व शब-ए-बरात की दी बधाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!