मार्क हास्पीटल का हुआ उद्घाटन, बेहतरीन सुविधाओं से लैस है अस्पताल
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, सीवान (बिहार):
सीवान शहर के उखई मोड़ पर बाईपास पर मार्क मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पीटल का उद्घाटन बुधवार को धूमधाम से हुआ।
शहर के सुप्रसिद्ध नाक,कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डा • प्रदीप कुमार ने इस मौके पर बताया कि ईएनटी रोगों के लिए 24×7 के अस्पताल की सुविधा शहर में उपलब्ध नहीं थी। परंतु अब इस असपताल के खुल जाने पर बहुत जल्द 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।
डा • प्रदीप ने आगे बताया कि भविष्य में इस तरह अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पीटल के तौर पर विकसित किए जाने की योजना है।जिससे सिवान-गोपालगंज के लोगों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर और पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।अब रोगियों के हर प्रकार के रोग का इलाज एक ही छत के नीचे संभव है।
वहीं सुप्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा • श्वेता रानी ने बताया कि शहर का यह एकमात्र हाॅस्पीटल है जो शहर के यातायात जाम और कोलाहल से दूर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल है।इस अस्पताल में अलग कमरे के साथ रोगियों को अत्याधुनिक सुविधाओं और तकनीकों का लाभ मिल सकेगा।आज के समय में महिलाओं की हरेक प्रकार के रोगों का इलाज इस अस्पताल में हो सकेगा।
वहीं सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डा • राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भविष्य में एक छत के नीचे कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरो सर्जन और न्यूरो फिजिशियन की सेवा भी शुरू की जानी है।जिससे सीवान और गोपालगंज के लोगों को बेहतर चिकित्सा मिल सकेगी।
मौके पर शहर बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, डा • संजय कुमार सिंह,डा • मनोज कुमार सिंह, डा • पंकज कुमार सिंह, डा • पंकज कुमार गुप्ता, डा • अजीत कुमार,डा • प्रेम कुमार,बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव जयप्रकाश सिंह,शिक्षक नेता भूपेश कुमार,
मुखिया कमलेश सिंह,संजय सिंह, समाजसेवी सुमन सिंह, मंटू सिंह,राजीव रंजन पटेल, राजन सिंह सहित शहर के दर्जनों चिकित्सक एवं गणमान्य लोगों सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
भरौली मठ में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ
जनसुराज ने कलम कौपी का वितरण किया
प्रो. जीतेंद्र वर्मा भोजपुरी पर शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए जेएनयू में आमंत्रित
बसंत पंचमी के अवसर पर किया गया पूजा
प्रथम प्रयास में ही जेईई इंट्रेस परीक्षा किया क्वालिफाई, गांव में खुशी का माहौल