छठ पूजन सामग्री से सज गया बाजार, खरीददारी मे जुटे श्रद्धालु

छठ पूजन सामग्री से सज गया बाजार, खरीददारी मे जुटे श्रद्धालु

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

दीपावली, काली पूजा,भैया दूज तथा गोवर्धन पूजा बीतने के बाद अब छठ पर्व को लेकर लोग तैयारी मे जुट गए हैं। छठ पूजन सामग्री से बजार सज गया है, साथ ही बड़ी संख्या मे श्रद्धालु खरीददारी मे जूटे हुए हैं। लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा की तैयारी पूरी पवित्रता के साथ कर रहे हैं।जिसके अंतर्गत बांस निर्मित ढाकी, सूप, केला नारियल, हल्दी, आदी,टाभ नीबू, गन्ना,शकरकंद, मूली, सूथनी, आरती पात, माला,फल,फूल एवं मिठाई सहित अन्य सामग्री पूजन के दौरान चढाया जाता है।जिसकी खरीददारी अभी से की जा रही है.

शुक्रवार को नहाय खाय,शनिवार को खरना तथा रविवार को सायंकालीन अर्ध्य तथा सोमवार को उदयगामी सूर्य के अर्ध्य के साथ 36 घंटे से चल रहे निर्जला व्रत का समापन किया जाएगा।उन्होने कहा सनातन धर्म मे महिलाओं को उच्च सम्मान प्राप्त है। छठ व्रत मे ईश्वर से कन्या प्राप्ति की मनोकामना मांगी जाती है।जिसकी झलक महिलाओं द्वारा गीत गायन मे मिलती है।जिसमे छठी माई से रूनकी झुनकी बेटी व पढा लिखा विद्वान पंडित के रूप मे दामाद की कामना की जाती है।

मनोकामना पूर्ण होने पर छठ घाट पर आंचल पर नटूआ नाच आयोजित किया जाता है। यह पर्व प्रकृति के रूप मे सामाजिक समरसता का संदेश देता है।इस पर्व पर शारीरिक मानसिक आरोग्य तथा सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।

आम की लकड़ी बिक रही मंहगी

छठ का प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर बनाया जाता है ऐसा माना जाता है कि मिट्टी का चूल्हा सबसे ज्यादा पवित्र होता है।ठीक उसी तरह मिट्टी के चूल्हे के लिए आम की लकड़ी जलावन के लिए प्रयोग किया जाता है। वहीं आम की लकड़ी बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि इस बार इसकी कीमत पिछले बार से काफी महंगी हो गई उन्होंने कहा कि हमने इस बार पिछले साल से महंगे दामों पर खरीदा है इसलिए इसे महंगा बेच रहे हैं। बता दें कि आम की लकड़ी 120 से ₹150 प्रति पांच किलो की दर से बेचा जा रहा है।

बांस का टोकरी 150 रुपए से 200 रुपए तक का है।इस बार पिछली बार की तुलना में सभी सामग्रियों का दाम 30 परसेंट ज्यादा है, हमलोग सामान मंहगा खरीदे है इसीलिए थोड़ा महंगा बेच रहे हैं।

 मिट्टी के चूल्हों का सज गया बाजार, आम की लकड़ी, दउरा और सूप के बढ़े दाम

छठ पूजा का बाजार तैयार हो गया है. छठ पूजा समग्रियों की दुकानों में भीड़ लगने लगी है. मिट्टी का चूल्हा, आम की लकड़ी, सूप-दउरा बाजार में मिलने लगे हैं, लेकिन इनके भाव भी चढ़ गए हैं. इसके अलावा भी लोग फल व छठ के प्रसाद की सामग्रियों की खरीदारी में जुटे हुए हैं.

बाजार में छठ पूजा के गीत गूंज रहे हैं। शारदा सिन्हा की आवाज हर गली और मोहल्ले में सुनाई दे रही है। श्रद्धालु सूप, ईख, दीया और फल की खरीदारी में जुटे हैं।लोगों में छठ की खरीदारी के लिए खास उत्साह है। पिछले साल की तुलना में सूप-दौरा से लेकर लकड़ी-नारियल और फलों तक की कीमत में 15 से 20 फीसदी तेजी देखी जा रही है। बाजार में नारियल 20 से 30 रुपये, आंवला 30 रुपये किलो, अदरक 80 रुपये किलो, कच्चा हल्दी 20 रुपये गांठ, केतारी 20 से 30 रुपये पीस, डाभ 20 से 30 रुपये, गुड़ 40 रुपये किलो, केला 300- 400 रुपये कांधी और सेब 70 से 110 रुपये किलो बिक रहे है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!