धनतेरस और दिवाली को लेकर बढ़ी बाजार की रौनक,सजी गयी हैं दुकानें
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के बाजार सहित सभी बाजारों और चौक -चौराहों की दुकानें धनतेरस और दीपावली को लेकर दुकानें सज गई हैं। शनिवार को धनतेरस को लेकर दुकानों पर देर रात तक खरीदारों की लाइन लगी हुई दिखाई दीं। वहीं शनिवार को सुबह से ही फिर से भीड़ उमड़ पड़ी है। ज्वेलरी, दो पहिया वाहन, बर्तन, मिठाई,मूर्तियों ,पटाखों और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों को फूलों के साथ रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।
कुछ दुकानों में ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर भी दिया जा रहा है।इस बार धनतेरस की खरीदारी के लिए दो दिन का योग होने से कारोबारियों की काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। धनतेरस पर गणेश-लक्ष्मी की छोटी बड़ी मूर्तियों के साथ ही हाथ से बने दीये व मिट्टी के खिलौनों की दुकानें भी सड़कों के किनारे लगी हुई हैं। धनतेरस पर ही अधिकतर ग्राहक बर्तन की खरीदारी करते हैं।
नए-नए डिजाइन वाले बर्तन जिसमें कांसे,तांबे, पीतल, स्टील आदि के फैंसी आइटम रखे गये हैं। सोने चांदी की दुकानें भी धनतेरस के लिए रेडीमेड गहने सजा दी गयी हैं। महिलाओं की मांग को देखते हुए हर तरह के गहने उपलब्ध हैं। कुछ लोग सोने-चांदी सिक्के खरीदते भी नजर आये।
दीपावली और धनतेरस को देखते हुए पटाखों, मिठाइयों और गणेश -लक्ष्मी मूर्तियों की दुकानों की भीड़ देर तक बनी रही। इस बार की दीपावली पिछली दिवाली रौनक लेकर आयी है।
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 50 लाभुकों के बीच निःशुल्क गैस वितरण
सेवा निवृत प्रधानाध्यापक के निधन पर विद्यालय में शोकसभा का आयोजन
बस हादसे में यूपी के 15 मजदूरों की मौत,सभी दिवाली मनाने घर जा रहे थे
बड़हरिया में एसडीपीओ ने किया रेस्टोरेंट का उद्घाटन
शराब पीकर पकड़े गए प्रिंसिपल फादर कुरियन, हुए गिरफ्तार