बसंतपुर में स्टेट हाइवे के पटरी पर जल जमाव होने बाजारवासी परेशान
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसन्तपुर मुख्यालय स्थित सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र से मिनर्वा मोड़ तक स्टेट हाई
वे 73 पर विश्वास ही नही होता है कि यह सड़क
स्टेट हाई वे 73 है । दोनों तरफ
से नाला बन्द होने से जल निकासी नही होती ।
और बाकि कसर सब्जी बिक्रेता, फल बिक्रेता
तथा ठेला वाले पूरा कर देते है । तीन दिनों
से होरही लगातार वारिस से सड़क पर जल
जमाव, गंदगी, सड़े गले सब्जी, फल सड़क
पर फेंका जाता है, जो गंदगी के साथ बदबू
देते है । जलजमाव में पैर रखने पर जल के
नीचे 6 , 7 इंच किच्चर में पैर धस जाता है ।
इसकी देख रेख करनेवाला कोई नही है ।
नगर पंचायत के बाहन तथा कर्मियों की
आगमन पर उसका उद्घाटन तो हुआ लेकिन
इसके लिय अबतक कोई पहल नही की
जा सकी । ग्रामीण क्षेत्रो से लगन के लिय
खरीददारी करने आरहे बाहन से लोग दोनों
तरफ बाहन खड़ा कर देते है, जिससे और
मुश्किलें बढ़ जाती है ।
यह भी पढ़े
पश्चिम चंपारण में स्थिति भयावह, घरों में घुसा बाढ़ का पानी, टापू बन गए कई गांव
बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, 18 जून तक के लिए अलर्ट
एक बिस्किट ,जो लोगों के दिल पर छा गया