शादी हुई हाइटेक:जेसीबी से हुआ मटकोर बना, चर्चा का विषय
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बदलते दौर के साथ ही शादियों का स्वरुप भी बदलता जा रहा है. बदलते जमाने के साथ शादी के रस्मों में अत्याधुनिक संसाधनों की दखल देखी जाने लगी है. जहां पालकी, डोली, महरफा आदि का प्रयोग बंद-सा हो चुका है। वहीं हेलीकॉप्टर, रथ और अब बुलडोजर का प्रयोग शादियों में होने लगा है।
मंगलवार को सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर पूरब टोला में बुलडोजर से मटकोर करने की खूब चर्चा हो रही है। यह दीगर बात है कुछ ही दिन पहले सीवान में हेलीकॉप्टर वाली शादी खूब में चर्चा में थी। लेकिन मंगलवार को पहाड़पुर के शंभू यादव के पुत्र मुन्ना यादव के मटकोर में जेसीबी से माटी कोड़ाई की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल, इस शादी के साथ ही साथ इसमें उपयोग में लाई गई जेसीबी की खूब चर्चा हो रही है।विदित हो कि अभी तक शादियों में मटकोर कुदाल से ही करने की प्राचीन परंपरा है। लेकिन इस बदले दौर में मटकोर में कुदाल के बजाय से मिट्टी खोदने की रस्म जेसीबी से निभाई गई। जेसीबी से हुए मटकोर ने कई सवालों को जन्म दे दिया है।
आमतौर पर बहन या बुआ मटकोर में माटी खुदाई का रस्म अदा करती रही हैं व वहीं नेग(उपहार) का हकदार रही हैं। लेकिन जेसीबी से मटकोर में नेग बहन या बुआ लेंगी या जेसीबी का ड्राइवर। बहरहाल, बड़हरिया प्रखंड के पहाड़पुर में मंगलवार को जेसीबी से हुआ मटकोर चर्चा में है।
यह भी पढ़े
सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी परीक्षा पर दिया बड़ा आदेश
हाथरस मामले में SDM-CO समेत छह सस्पेंड, एसआईटी की जांच में मुख्य दोषी पाए गए आयोजक
रिविलगंज पुलिस ने दहेज़ हत्या कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों की समाज में सार्थक भूमिका के प्रतीक हैं आईपीएस राजेश पाण्डेय
सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मुहर्रम का त्योहार