लड़की से की शादी, फिर दस हजार में आर्केस्ट्रा में बेच दिया
कैश और गहने लेकर दुल्हन हो गयी फरार
मारपीट के दौरान युवक को मारी गोली, जदयू नेता के बेटे पर लगा गंभीर आरोप
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में पति-पत्नी के पवित्र रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले बंगाली लड़की से शादी की और पत्नी बनाया. साथ जीने व मरने का कसम खाया और फिर उसे आर्केस्ट्रा में बेच दिया. यह कोई फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं बल्कि मानव तस्करी की एक अहम घटना है.
दिवाली के दिन घुमाने के बहाने आदित्य नाम के युवक अपनी पत्नी को मोतिहारी लाता है और किसी बादल नामक आर्केस्ट्रा टीम से महज दस हजार रुपये में बेच देता है. पीड़िता पूरी तरह से दलदल में फंस चुकी है और वहां से निकलना चाह रही है. बिहार सरकार के महिला हेल्पलाइन नंबर-181 पर अपनी दुखड़ा सुनाते हुए पीड़िता ने बताया कि उसके पति मोतिहारी में अपने दो दोस्तों के साथ ले गये और उसे बेच दिया. किसी तरह से वह आरकेस्ट्रा से निकला चाहती है, लेकिन निकलने नहीं दिया जा रहा है.
महिला हेल्पलाइन आवेदन पर कर रहा कार्रवाई
आवेदन मिलने के बाद महिला हेल्पलाइन ने कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है. चूंकि मामला काफी गंभीर है, इसे ध्यान में रखते हुए एसपी सहित वरीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है. बादल नामक आर्केस्ट्रा जिले में कहां संचालित है, इसकी भी अपने सूत्र से जानकारी ली जा रही है. जानकार बताते हैं कि जिले में शहर से लेकर गांवों तक विभिन्न नामों से सैकड़ों आर्केस्ट्रा पार्टियां बेरोक टोक संचालित हो रही हैं. इन आर्केस्ट्रा पार्टियों में 90 प्रतिशत लड़कियां बंगाल की होती हैं और नाबालिग होती हैं. ज्यादातर लड़कियों को खरीद करके ही ग्रुप में शामिल किया जाता है. इन्हें डांस के बदले थोड़े पैसे, खाना और कपड़े मिलते हैं.
जानकारों की मानें तो यहां संचालित आर्केस्ट्रा पार्टियों का कोई निबंधन नहीं है. संचालक लड़कियों से नाच गाना व डांस से लेकर वे सभी अनैनिक कार्य कराते हैं, जिसे समाज व कानून इजाजत नहीं देता है. मोतिहारी के महिला हेल्पलाइन परामर्शी दीपशिखा बताती है कि बंगाल से पत्नी को ले दस हजार रूपये में बेचने का मामला आया है.आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
कैश और गहने लेकर दुल्हन हो गयी फरार
लूटेरी दुल्हन की रोचक कहानी पूरे बिहार में वायरल हो रही है. यहां एक दूल्हा शादी करने के लिए 1600 किमी दूर ट्रैवल करके राजस्थान से बिहार आया. मगर बिहार आकर शादी करना उसे काफी महंगा पड़ा. दूल्हे के साथ सुल्तानगंज में बड़ी ठगी हुई है. शादी के बाद दुल्हन कैश लेकर फरार हो गयी. बताया जा रहा है कि राजस्थान के रायपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने ब्रोकर के जरिए शादी तय किया. ब्रोकर ने शादी के लिए युवक और उसके पूरे परिवार को सुल्तानगंज बुलाया. फिर ठग लिया.
लड़की पक्ष का खर्च भी उठा रहा था लड़का
बताया जा रहा है कि युवक के परिवार वालों को बताया गया कि लड़की के परिवार वाले गरीब हैं. ऐसे में उन्हें लड़की पक्ष का भी सारा खर्च उठाने के लिए राजी कर लिया गया. दोनों पक्ष की रजामंदी के बाद दूल्हा सुल्तानगंज बारात लेकर पहुंचा. दूल्हा जब पहुंचा तो देखा कि शादी की कोई तैयारी नहीं हुई थी. शादी के लिए मंडप तक नहीं बनाया गया है. दुल्हन पक्ष की तरफ से बताया गया कि पैसे की कमी के कारण शादी जमालपुर के एक मंदिर में करायी जा रही है. फिर दूल्हे ने दुल्हन की मांग में मंदिर में सिंदुर भरा और शादी हो गयी.
बिदाई के नाम पर भी लिए 60 हजार
दूल्हे पक्ष के लोगों ने बताया कि दुल्हन पक्ष के एक व्यक्ति ने दूल्हे के परिवार से बिदाई के लिए सामान खरीदने के नाम पर 60 हजार रुपये मांगे. रुपये पाते ही, वो लोग वहां से गायब हो गये. इसके बाद युवक की तलाश में दूल्हा और उसके परिवार के लोग मिले. बाराती के बाहर जाते ही, दुल्हन पक्ष के लोग एक-एक करके खिसक गए. इधर दुल्हन भी भाग गयी. बाद में केवल दुल्हन और उसकी बड़ी बहन बची. दूल्हे ने जब अपने दिए पैसे मांगे तो पता चला कि दुल्हन का पिता और उसकी बड़ी बहन भी नकली है. तब जाकर लोगों को ठगी का पता चला. हालांकि पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की ठगी की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.
मारपीट के दौरान युवक को मारी गोली, जदयू नेता के बेटे पर लगा गंभीर आरोप
भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक युवक को गोली मार दी गयी. वहीं कुछ लोग इस मारपीट में जख्मी हो गये है. इस विवाद में एक स्थानीय जनप्रतिनिधि का नाम भी सामने आ रहा है, जिनपर पीड़ित पक्ष के द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया है. पीड़त पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये साजिशन हमला जनप्रतिनिधि के इसारे पर हुआ है. वहीं आरोप है कि जनप्रतिनिधि का बेटा भी हमलावरों के साथ शामिल था. आरोप लगाने वाले जख्मी ने कहा कि जनप्रतिनिधि का बेटा हथियार के साथ आया था. युवक को जख्मी हालत में स्थानीय अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सिलिगुड़ी रेफर किया गया.
स्थानीय जनप्रतिनिधि के बेटे पर लगा गंभीर आरोप
घटना के बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची है. पूरे मामले की जांच कर रही है. लगाए जा रहे आरोपों की भी जांच पुलिस कर रही है. जानकारी के अनुसार, गोली युवक के जबड़े में लगी है. घटना के बाद आनन-फानन में लोगों ने उसे भागलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने सिलिगुड़ी रेफर कर दिया है. युवक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. गोली मारने का आरोप जदयू नेता के बेटे पर लगा है. आरोप है कि एक जनप्रतिनिधि के बेटे ने ही युवक को गोली मारी है. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
दूसरी घटना भागलपुर नवगछिया थाना के NH-31 पर सैकड़ों लोगों के सामने दिन दहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. अपराधियों ने युवक के सीने और हाथ पर गोली मारी है. इस घटना के बाद लक्ष्मीपुर चौक पर चारों तरफ अफरा तफरी मच गई.