दरौंदा में संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत, तरह-तरह की हो रही है चर्चाएं
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के बेलागोविंदापुर गांव में मंगलवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत हो गई। मृतका बेला गोविंदपुर निवासी ओमप्रकाश प्रसाद की पत्नी किरण कुमारी बतायी जाती है। घटना के संबंध में ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि किरण कुमारी की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। सोमवार को दवा लाकर दिया गया। मंगलवार की सुबह उनकी हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए महाराजगंज ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। किरण की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। किरण के पति सूरत में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मृतिका का मायका बसंतपुर थाना क्षेत्र का बसाव है। किरण को अब तक कोई बच्चा नहीं हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पंहुच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। हालांकि मौत को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं की जा रही है।
यह भी पढ़े
सीवान में फर्जी आईडी पर रेल टिकट बनाकर बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार
पचरूखी में देह व्यापार में संलिप्त लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
सीवान में मस्जिद की रंगाई कर रहे दो मजदूर गिरे, एक की मौत
सीवान के हकाम में दो भाई धारदार हथियार से एक दूसरे पर किये हमला
सीवान में झपट्टा मार मोबाइल लेकर भागने वाले दो चाेर धराए
बिहार के गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 युवती और 5 युवक गिरफ्तार