विवाहिता ने पति सहित छः के खिलाफ महिला थाना में दर्ज किया दहेज प्रथा का मुकदमा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
# शादी के एक सप्ताह बाद ही दहेज के लिए घर से निकाल दिया गया था
# चार साल मायके रहने के बाद विवाहिता थाने पहुंची
रसूलपुर थाना क्षेत्र के सराव गांव निवासी रविशंकर पांडेय के पुत्री प्रिंसी देवी ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज की है । पीड़िता के मुताबिक भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पंडित के रामपुर गांव में वर्ष 2017 में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी। ससुराल वालों से तंग विवाहिता प्रिंसी देवी ने महिला थाना सिवान से दहेज प्रथा का मुकदमा दर्ज कर पति सुनील कुमार पांडेय सहित ससुर ,सास एवं ननद सहित छः के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चले कि विवाहिता द्वारा बताया गया कि शादी के एक सप्ताह बाद से ही दहेज में राशि एवं अन्य सामग्री की मांग पति एवं ससुर करने लगे। राशि नही देने पर विवाहिता के साथ मार पीट कर घर से निकाल दिया गया। शादी के चंद दिनों बाद वे अपने मायके चली गई। पिता रविशंकर पांडेय द्वारा कई जगहों पर पंचायती द्वारा मामलों को सलटाने का प्रयास किया गया परन्तु वे सब किसी के बातों को मानने को तैयार नहीं हुए।
ससुराल वालों का साफ कहना था कि जब तक हमारे डिमांड को पूरा नहीं होगा तबतक हम उनके बेटी को नही रख सकते है। प्रिंसी देवी अपने मायके रसूलपुर थाना क्षेत्र के सराव गांव में चार साल बीत जाने एवं ससुराल वालों द्वारा कोई सकतात्मक कदम नही उठाया गया। जिससे आतुर होकर प्रिंसी देवी ने भगवानपुर हार्ट थाने पहुंच कर अपनी बात रखी ।
थाना प्रभारी द्वारा तीन दिनों तक दौरान के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं कि गई। न्याय के लिए दर दर भटकती रही परन्तु पीड़िता को कही से भी न्याय की उम्मीद खत्म हो गई। तपश्चात पीड़िता ने रजिस्ट्री डाक द्वारा भगवानपुर हार्ट एवं महिला थानाध्यक्ष सिवान को भेजी। आवेदन को गम्भीरता से लेते हुए महिला थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर करवाई का भरोसा दिया है। प्राथमिकी में पति सुनील कुमार पांडेय ,ससुर,सास एवं ननद सहित छः लोगों को अभियुक्त बनाय गया है । प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़े…
- बिहार के गया में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, महिला की मौत.
- सीवान में पंचायत चुनाव को लेकर भांटा पोखर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण D.M अमित कुमार पांडेय ने किया.
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पटना हाईकोर्ट में 30 अप्रैल तक वर्चुअल सुनवाई.
- बिहार में खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या.