13 अगस्त को मनाया जाएगा अमर शहीद छठू गिरि, फागू गिरि, कामता गिरि का शहादत दिवस
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
1942 क्रांति के अमर सेनानी शहीद छठू गिरि, फागू गिरि एवं कामता गिरि का शहादत दिवस 13अगस्त को मनाने को लेकर शहीद स्मारक समिति दाउदपुर से जुड़े सदस्यों की एक बैठक शिवनाथ पूरी की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन समिति के सचिव सुमन कुमार गिरि ने किया।
बैठक के आरंभ में स्मारक समिति के दिवंगत अध्यक्ष जेपी सेनानी शारदानंद सिंह के अलावा सक्रिय सदस्य रजनीश सिंह व रायबहादुर सिंह के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक के बाद स्मारक समिति के सचिव सुमन कुमार गिरि ने कहा कि आगामी 13 अगस्त को सद्भावना दिवस के रुप में दाउदपुर के अमर शहीदों की शहादत दिवस मनाई जाएगी।
जिसमें राज्य एवं जिले के सभी राजनैतिक कार्यकर्ता,बुद्धिजीवी, रंगकर्मी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। आगामी समीक्षात्मक बैठक 10 अगस्त को होगी। बैठक में समिति के वरीय सदस्य सह अधिवक्ता चन्द्रभूषण प्रसाद वर्मा, भूपेंद्र सिंह, मदन भारती नागेंद्र गिरि, कन्हैया यादव, रत्नेश सिंह, केदार यादव आदि के अलावा स्मारक समिति के संयोजक सह शिक्षक नेता उदयशंकर गुड्डू’ मौजूद थे।
यह भी पढ़े
समाजवादी पार्टी ने माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष का पद देने का लिया फैसला
दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर कई धाराओं में मामला दर्ज
सारण पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष छापामारी अभियान में कुल 63 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली
गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा पटना, अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को उतारा मौत के घाट
मन कीबात@ पेड़ लगाने के अभियान से जुड़ें देशवासी- पीएम मोदी