गम्हरिया में भारती स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा शहीद – ए – आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान क्रांतिकारी भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को आज ही के दिन 23 मार्च को अंग्रेजों ने फांसी दी थी भगत सिंह का जन्म 1907 ईस्वी में हुआ था जब उन्हें फांसी दी गई तो वह मात्र 24 वर्ष के थे बताते चलें कि भगत सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख क्रांतिकारियों में से एक थे जिन्होंने मात्र 24 साल की उम्र में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाला यह भी सदा के लिए
अमर हो गया भगत सिंह का आंदोलन को एक नई दिशा दी उनका लक्ष्य ब्रिटिश साम्राज्य का विनाश करना था इन तीनों महापुरुषों का सहादत को जब तक यह धरती रहेगी तब तक इन वीर सपूतों को नमन प्रणाम करते हुए सदैव याद करते रहेंगे वहीं इन वीर सपूतों का सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के गम्हरिया गांव में सुरेश शाह के नेतृत्व में दर्जनों प्रतिनिधि एवं समाजिक कार्यकर्ता के अलावे ग्रामीणों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया मौके पर मुखिया श्री राम राय सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात कुमार पांडे सुरेमन साह नरेश तिवारी धर्मदेव तिवारी अजय तिवारी कामेश्वर राम गोरख यादव रामाशंकर राय सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
विश्वविद्यालय के वित्तीय जांच के बाद ही कुलपति कोई नीतिगत निर्णय ले : आर एस ए
बसन्त में अखंड अष्टयाम को ले निकाली गई भव्य कलश यात्रा,जुटे श्रद्धालु
Raghunathpur:S B S सामाजिक संस्थान ने मनाया शहादत दिवस
सीवान के रघुनाथपुर में सड़क दुर्घटना मामा भांजे की मौत
झारखण्ड में पत्नी को भगा ले जाने से बौखलाया पति, दोस्त को मार दी गोली.
यूपी में शादी का झांसा देकर पहले बड़ी फिर छोटी बहन से किया दुष्कर्म.