मशरक सीओ और थानाध्यक्ष ने मेला बाजार सब्जी मंडी का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के पूर्वी पंचायत के मेला बाजार सब्जी मंडी का शुक्रवार को सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ पहुंच निरीक्षण किया। मौके पर सब्जी विक्रेताओं को कहां कि सुबह 7 बजें से 11 बजें तक ही आप दुकानें लगा सकतें हैं वह भी दूरी दूरी पर और बिना मास्क पहने या बिना मास्क पहने आए ग्राहकों को सामान नही देना है। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह मौजूद रहे।सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना पर रोक लगाने के लिए लगाई गई लाक डाउन का अनुपालन कराने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा की जा रही है। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा है कि हर हाल में सामाजिक दूरी का पालन करें, चेहरे पर मास्क लगाएं, हाथों को सैनिटाइज करते रहे, समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें, तभी हम तथा आप सभी कोरोना से बच पाएंगे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी सुरक्षित और स्वस्थ रहें यही मशरक थाना पुलिस की मंशा है आप कोविड गाइडलाइन का पालन करें
यह भी पढ़े
जाति के आधार पर नहीं, जरूरत के आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए.
हक की लड़ाई लड़ने वाली बुलंद आवाज थे चौधरी अजित सिंह.
मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिजनों से मिलने सीवान पहुंचे जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, बांटा दर्द