मशरक बीडीओ,सीओ व थानाध्यक्ष ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के कई छठ घाटों का निरीक्षण सीओ रविशंकर पांडेय, बीडीओ मो आसिफ और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को किया। इस दौरान छठ पूजा की तैयारी को लेकर समितियों को कई दिशा निर्देश दिया गया। घाट की साफ-सफाई एवं छठ व्रतियों के रहने की व्यवस्था को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिए।
वहीं व्रतियों के लिए कपड़े बदलने के लिए चलंत कमरा की व्यवस्था करने को कहा। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महा पर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का चाक-चौबंद रहेगा। सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को छठ घाटों किसी तरह की परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने छठ पूजा समिति के सदस्यों से व्रतियों को जाने के लिए सड़क पर बने गड्ढे को ठीक करने, बिजली की व्यवस्था करने, छठ घाट की सफाई करने, छठ व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए केबिन बनाने का निर्देश दिया।
सीओ रविशंकर पांडेय ने समिति के सदस्यों को नदी में पानी अधिक देखते हुए गहराई वाले स्थान पर बैरिकेटिग करने का निर्देश दिया। साथ ही अर्घ्य अर्पित करते समय गहरे पानी में नहीं जाने व बच्चों को नदी से दूर रखने की अपील अभिभावकों से की ।
यह भी पढ़े
चाकू लगने से युवक की मौत के बाद, बवाल
रघुनाथपुर में महिलाओं ने भाईयाें के लंबी उम्र के लिए गोबर से बने गोधन को कूटा
रघुनाथपुर में कायस्थ समाज के लोगो ने भगवान चित्रगुप्त के साथ कलम – बही की किया पूजा
धमाका करने वाले आतंकी को अचानक भागलपुर से दिल्ली क्यों ले गयी पुलिस ?
ब्रिटिश पीएम को रणनीतिक सहयोग दे रहे सीवान के लाल
युवक की चाकू मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगाई आग