Breaking

मशरक बीडीओ ने सीएचसी का  किया औचक निरीक्षण, गंदगी पर जताई नाराजगी

मशरक बीडीओ ने सीएचसी का  किया औचक निरीक्षण, गंदगी पर जताई नाराजगी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)-

मशरक बीडीओ मनोज कुमार ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। बीडीओ श्री कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र का घूम घूम कर मुआयना किया। स्वास्थ्य केंद्र में फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए आउटसोर्सिंग कंपनी का पेमेंट रोकने को स्वास्थ्य प्रबंधक को कहा। वहीं पूछताछ के दौरान प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के लिए भी भोजन की समुचित व्यवस्था नहीं थी। इस पर नाराजगी जताते हुए बीडीओ ने कहा कि आप सभी अस्पताल में सरकार द्वारा उपलब्ध सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं।यदि इसके बाद स्थति में कोई सुधार नहीं होता है तो अस्पताल की स्थिति की पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी सारण काे भेजी जाएगी। मौके पर बीडीओ मनोज कुमार ने मीडिया को बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प के लिए बैठक आयोजित की गई है वही जिले से जैसे जैसे वैक्सीन उपलब्ध होगा वैसे वैसे सेंटरों की संख्या बढ़ाकर लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इधर अस्पताल के निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप है। हालांकि मरीजों का कहना था कि सरकार की कोशिशों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में महिला डॉक्टर के नहीं रहने के कारण सामान्य बीमारियों की स्थिति में भी गर्भवती मरीजों को निजी क्लीनिक में जाना पड़ता है। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ अभय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश,बीएमसी कुमुद रंजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

सदर अस्पताल प्रांगन में ऑक्सीजन प्लांट की भी शुरुआत हो जाएगी: सिविल सर्जन

लापरवाही सही नहीं, महामारी अभी गयी नहीं- सिविल सर्जन

हीरा ने 1000 शहरी फुटपाथी विक्रेताओं को प्रेरित कर करवाया उनका वैक्सीनेशन

Leave a Reply

error: Content is protected !!