मशरक बीडीओ ने बाढ़ एवं सुखार की समस्या से निपटने के लिए की पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखण्ड कार्यालय के मनरेगा सभागार में सारण विकास आयुक्त के निर्देशानुसार विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में बाढ़, सुखार से पूर्व तैयारियों जिसमें सामुदायिक रसोई ,नाव की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा,नदी,नहर,पाइन की सफाई सहित अन्य समस्याओं को लेकर बीडीओ मो आसिफ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बीडीओ बैठक की।बैठक में विषय वस्तु पर गहन विचार विमर्श किया गया।
ज्ञात हो कि मशरक प्रखण्ड क्षेत्र के गांव की जनता कभी बाढ़ की विभीषिका से तो कभी सुखार से हमेशा तवाह रहती है । बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने ढंग से क्षेत्रीय समस्याओं को रखा। जिसे बीडीओ मो आसिफ ने गंभीरता पूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार आपदा की घड़ी में आप सभी के सहयोग से मिलजुल कर आपदा से निपटने का कार्य किया जाएगा।
वही मशरक प्रखण्ड क्षेत्र के चिन्हित गांव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और जहां तक संभव होगा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड प्रमुख रविप्रकाश सिंह उर्फ मंटू, मुखिया अजित सिंह,बच्चा साह, मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, समिति सदस्य दिलीप महतो, सहित अन्य उपस्थिति थे।
यह भी पढ़े
मशरक कृषि कार्यालय में खरीफ महाअभियान कर्मशाला व प्रशिक्षण
केंद्रीय विद्यालय के पास कचरे के ढेर और खेत में लगा आग
चूल्हे के एक निकली चिंगारी ने नौ लोगो की आशियाना खाक बना डाला
भाजपा सरकार के महंगाई बेरोजगारी फासीवादी उन्माद से देश की जनता त्रस्त है