मशरक की खबरें ः भाजपा कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल की जयंती मनायी
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
महान चिंतक एवं जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शनिवार को मशरक भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी की मशरक दक्षिणी मंडल इकाई द्वारा दक्षिण टोला में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण अर्पित की गई। मौके पर प्रखंड दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद ने पंडित दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युवानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा प्रदान की।दीनदयाल बेहद ही सरल, सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे। वहीं इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंडित जी के बताए मार्ग पर युवाओं को चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति के अलावा साहित्य में भी उनकी गहरी रुचि थी।उनके हिंदी और अंग्रेजी के लेख विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते थे। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा, मंडल महामंत्री धीरज सिंह, भाजपा नेता राकेश सिंह महंत, अति पिछड़ा अध्यक्ष राजन कुमार, भाजपा कोषाध्यक्ष देव कुमार पंडित, नरेंद्र कुमार तिवारी, रंजीत कुमार राम,अतुल पांडेय, अनिल शाह, पंचायती राज का अध्यक्ष धनंजय कुमार राय, अवधेश कुशवाहा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मशरक थाना में लगा जनता दरबार,सीओ,अंचल निरीक्षक और थानाध्यक्ष ने की सुनवाई
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार में फरियादियों की काफी भीड़ जुटी। दो नया मामला जमीन विवाद से जुड़ा आया । सीओ ललित कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक मो सैफुल्लाह रहमानी और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मामले पर सुनवाई किया। मामले में अंचल निरीक्षक मो सैफुल्लाह रहमानी ने बताया कि जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार हर शनिवार को थाना स्तर पर भूमी विवादों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें 2 नये मामले आए वही पहले से 4 मामले लंबित थें। सभी पर सुनवाई करते हुए नये मामले को जांच पड़ताल के लिए भेज दिया गया वही पुराने 4 मामले में 1 का निष्पादन कर दिया गया। सीओ ललित कुमार सिंह ने सभी फरियादियों से पंचायत चुनाव को देखते हुए गांवों में शांति व्यवस्था कायम रखने की बात बताई।
सख्ती:मशरक में पंचायत चुनाव के मद्देनजर सत्यापन नहीं कराने पर रद्द होगा लाइसेंस : सीओ मशरक
सोमवार 27 सितंबर को थाना परिसर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा सत्यापन
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड में पंचायत चुनाव के दौरान विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र के सभी लाइसेंसी शस्त्र धारकों को अपने हथियार, कारतूस और अनुज्ञप्ति का सत्यापन कराना होगा। लाइसेंस व हथियारों का सत्यापन नहीं कराने वाले आर्म्स होल्डरों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उक्त बातें सीओ मशरक ललित कुमार सिंह ने शनिवार को थाना परिसर में शस्त्र सत्यापन के दौरान कहां। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के आधे से ज्यादा शस्त्रधारी ने अपने शस्त्रों का सत्यापन नही कराया है।वो शस्त्रधारी सोमवार 27 सितम्बर को थाने में पहुंचकर हथियार का सत्यापन जरूर कराए। सत्यापन का कार्य सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेगा। सत्यापन का कार्य सीओ व थानाध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।आदेश पालन नहीं करने की हालत में लाइसेंस निलंबित या रद्द करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी सारण को भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही हथियार भी जब्त कर लिया जाएगा।
मशरक में 26 सितंबर से 05 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की होगी शुरुआत, जागरूकता रैली कर दी जानकारी
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड के विभिन्न गांवों मे 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों के लिए पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 26 सितंबर से होगा। इसके तहत मशरक में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।इसकी सफलता के लिए शनिवार को सीएचसी परिसर से आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मी ने जागरूकता अभियान निकाला। मौके पर चिकित्सक डॉ अभय कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार,बीएमसी कुमुद रंजन समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता हो गई है और पोलियो टीकाकरण के लिए आवश्यक टीम भी निर्धारित कर लिया गया है। पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के सम्बंध में डॉ अभय कुमार ने बताया कि देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसमें 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। सभी लक्षित घर के प्रत्येक बच्चों तक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसको लेकर सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि पोलियो दवा की कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होती है। इसलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को निश्चित ही पोलियो खुराक पिलानी चाहिए। टीम द्वारा सभी बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका के साथ ही एएनएम को भी जिम्मेदारी दी गई है। सभी बच्चों तक पोलियो खुराक उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है और टीम के सतत प्रयास से हम इसमें शत प्रतिशत लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे।
मशरक थाना परिसर में चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
चेहल्लुम को लेकर मशरक थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने की।इसमें सीओ ललित कुमार सिंह और बीडीओ मो आसिफ ने भी भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों से अधिकारियों ने बताया कि भीड़ इकट्ठा नहीं करना है। चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से मनाना है।इस कहीं भी कोई भी और समूह बनाने की इजाजत नहीं होगी। कोरोना को देखते हुए गाइडलाइन का पालन करते हुए। चेहल्लुम पर्व अपने अपने घरों में लोग मनाये। इस अवसर पर सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था खराब नहीं होने दी जाएगी। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अन्य पर्वों की तरह चेहल्लुम के अवसर पर भी डीजे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। चेहल्लुम का आयोजन सद्भावपूर्ण माहौल और कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। मौके पर उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,बीडीसी संजय कुमार सिंह,अकबर अली, पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मशरक: पंचायत चुनाव नामांकन के पहले दिन उमड़ी भीड़।
प्रशासन की कड़ी चौकसी से सिर्फ प्रत्याशी एवं प्रस्तावक ही परिसर में घुसे
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखण्ड के 15 पंचायत के लिए विभिन्न पदों पर नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुई । प्रखण्ड कार्यालय परिसर में पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी की वजह से सिर्फ प्रत्याशी एवं प्रस्तावक ही अंदर जा सके । हालांकि प्रत्याशियों के वाहन काफिले , हाथी , घोड़े के साथ जुलूस में शामिल लोगों की भीड़ से एसएच 90 मशरक छपरा पथ पर आवागमन में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीडीओ सह प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी मो आसिफ , सीओ ललित कुमार सिंह , थानाध्यक्ष राजेश कुमार , बीईओ डॉ वीणा कुमारी सहित सभी पदाधिकारी मुस्तैद रहे। पहले मुखिया पद के लिए कुल 18 प्रत्याशी जिसमे 10 महिलाओ ने नामांकन किया । जिसमें अरना से अनिल ठाकुर , बहरौली से अरविंद त्रिपाठी बंगरा से कमलावती देवी सहित अन्य ने नामांकन किया । सरपंच पद पर 8 नामांकन में दो महिला , पंचायत समिति सदस्य के लिए 15 में 7 महिला ने नामांकन किया। वार्ड सदस्य के लिए 89 में 44 महिला , पंच के लिए 8 नामांकन में 3 महिला उम्मीदवार शामिल है ।
नामांकन में अनुपस्थित दो आवास सहायक से बीडीओ ने किया शो कॉज
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखण्ड कार्यालय में पंचायत चुनाव नामांकन के पहले दिन काउंटर पर प्रतिनियुक्त दो आवास सहायक पर प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो आसिफ ने निर्वाचन कार्य मे बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने एवं लापरवाही को लेकर कारण पृच्छा की है । काउंटर पर प्रतिनियुक्त आवास सहायक अनिल सक्सेना एवं अमर कुमार चौधरी के अनुपस्थित रहने पर काफी देर कार्य बाधित रहा फिर वैकल्पिक व्यवस्था की गई । बीडीओ ने कई बार दोनो से मोबाइल पर सम्पर्क का प्रयास किया तो दोनो से बात नही हो पाई जिस पर अग्रेतर कार्रवाई से पूर्व कारण पृच्छा की गई ।
यह भी पढ़े
तालिबान को संयुक्त राष्ट्र मान्यता नहीं देगा,क्यों?
नामांकन के पहले दिन ही उमड़ी भारी भीड़
कुछ लोग सिर्फ समाज बदलने के लिए जन्म लेते हैं.
नौगढ़ में लगा गरीब कल्याण मेला, मैनेजर ने कहा लोन चाहिए तो दलालों को लेकर बैंक में नहीं आए