मशरक प्रखंड पंचायत समिति की बैठक हंगामा एवम नोंक झोंक के बीच संपन्न
संवेदनशील बैठक में पुलिस प्रशासन की गैरमौजूदगी चर्चा में।
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक में जमकर हंगामा एवम नोंक झोंक हुआ। कई बार प्रखंड प्रमुख एवम मुखिया संघ के पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। मशरक में पंचायत समिति की बैठक हमेशा संवेदनशील होने की जानकारी के बावजूद सभा कक्ष के आसपास पुलिस प्रशासन एवम दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति नही होना चर्चा में रहा।
जिस कारण बैठक में मुखिया पति , समिति पति सहित दर्जनों बाहरी लोग भी बेरोकटोक शामिल हो हंगामा में शामिल रहे। बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्य एवम मुखिया ने एक स्वर में मशरक के सभी विभाग के पदाधिकारियों पर प्रतिनिधियों को उपेक्षा करने एवम मनमानी लूट खसोट में संलिप्त होने का गंभीर आरोप लगाया।
प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि डा जितेंद्र सिंह , बहरौली मुखिया अजीत सिंह , मुखिया बच्चालाल साह , बीडीसी संजय सिंह , प्रतिनिधि चुनमुन बाबा सहित अन्य ने सीडीपीओ , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी , आवास सहायक पर मोटी रकम वसूलने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।
जिसपर बैठक में ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बौखला गए। मशरक अंचल , स्वास्थ विभाग , पुलिस विभाग , पीएचईडी बैंक सहित बैठक में कई विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर शो कॉज कर करवाई करने का निर्णय लिया गया । इसके अलावे मनरेगा में कार्य के बाद भी भुगतान के लिए मोटी रकम की मांग पर प्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की।
पंचायतों में बुधवारी जांच के बावजूद जल नल के खस्ता हाल एवम मशरक अस्पताल में महिला चिकित्सक सहित लचर स्वास्थ सेवा को सही करने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश सिंह ने किया जबकि संचालन बीपीआरओ सुश्री आकांक्षा ने किया।
बैठक में उप प्रमुख रिपु देवी, बहरौली मुखिया अजीत सिंह , मदारपुर मुखिया मीना देवी , डुमरसन मुखिया बच्चालाल साह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान, अरना मुखिया अनिल ठाकुर , दुर्गौली मुखिया निक्की देवी ,बीडीसी अहिल्या देवी, संजय सिंह , सुमंत कुमार उर्फ चुनू ठाकुर, अमित कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राय , सांसद प्रतिनिधि बीरबल प्रसाद कुशवाहा , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा वीणा कुमारी , एम ओ अजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना मोदी जी का संवाद, दिखा उत्साह
आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाला युवक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
संपत्ति बटवारा को लेकर दो भाईयो के बीच गोलीबारी, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें * मेंहदार कमलदाह सरोवर का हुआ बैरिकेटिंग
छींकते ही होमगार्ड जवान की हो गई हार्ट अटैक से मौत
मांझी की खबरें : हथियार का भय दिखा तीन अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूटा