मशरक सीओ और थानाध्यक्ष ने चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एन एच 227 ए राम जानकी पथ ,छपरा मशरक एस एच 90 और सिवान शीतलपुर एस एच 73 पर मशरक के महाराणा प्रताप चौंक पर शनिवार की देर संध्या सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
वाहन जांच अभियान के दौरान सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दल बल के साथ मौजूद रहें। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कई वाहन जब्त भी किये गये हैं।
इसके साथ कई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया। वहीं, इस दौरान बाइक, कार की डिक्की के साथ-साथ कागजात की भी जांच की गयी। बताया गया कि अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जांच के क्रम में पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने, वाहन की गति में नियंत्रण रखने, वाहन के सभी कागजात को दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए लोगों से जुर्माना भी वसूला, साथ ही एक बाइक पर तीन सवारों पर पुलिस की विशेष नजर रही।
सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि सड़क दुघर्टना में कमी लाने के उद्देश्य से जांच अभियान चलाया जा रहा है ,वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें। यदि आपके घर से कोई भी वाहन सड़क पर निकलता है तों यातायात नियमों की जानकारी रखें।
जांच अभियान में थाना पुलिस पदाधिकारी सौरभ कुमार, सुदर्शन सिंह, इमरान अंसारी,शायमी कुमारी, रश्मी झा समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
अय्याशी के लिए पत्नी ने ले ली पति की जान
वैशाख मासिक शिवरात्रि आज, क्यों रखा जाता है शिवरात्रि व्रत
नई नवेली दुल्हन भांजी को ले उड़ा मौसेरा मामा.. सामाजिक रिश्ते हुए तार तार
गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद
नई नवेली दुल्हन भांजी को ले उड़ा मौसेरा मामा.. सामाजिक रिश्ते हुए तार तार
गया में अंतरजिला चोर गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार
बगहा पुलिस जिला में 24 घंटे में नौ गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर में बाइक चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार