मशरक: दुर्गा पूजा और पंचायत चुनाव के विधि व्यवस्था को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक (सारण)मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने मशरक थाना क्षेत्र के के कई संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान प्रशासन ने उपद्रवी तत्वों को साफ संदेश दे दिया कि यदि किसी भी तरह से पंचायत चुनाव अथवा दुर्गा पूजा को लेकर शांति भंग करने का प्रयास किया गया तो ऐसे लोगों पर प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगा।फ्लैग मार्च में सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, तरैया, इसुआपुर, पानापुर थानाध्यक्ष,दारोगा राजेश कुमार रंजन, ट्रेनी दारोगा अंजली प्रकाश भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि यह फ्लैग मार्च विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए ग्रामीण इलाकों में गयी तथा आम लोगों को आश्वस्त किया कि प्रशासन आपके साथ है आप आपसी सौहार्द पूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाएं और निडर भयमुक्त होकर पंचायत चुनाव में मतदान करें सारण पुलिस सदा आपकी सुरक्षा के लिए हैं।वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने भी स्पष्ट किया है कि शारदीय नवरात्रा शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं। दुर्गा पूजा और पंचायत चुनाव में उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा मनचले को छोड़ा नहीं जाएगा, इसके लिए सभी पूजा समितियों के पास तथा पूजा स्थलों के इर्द गिर्द पुलिस बल सादे लिबास में तैनात रहेंगे, मनचलों पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन पैनी नजर रखे हुआ है।
वही पंचायत चुनाव में पुलिस प्रशासन चौकस हैं किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।पैदल मार्च के दौरान अधिकारियों ने मतदाताओं और पूजा पंडाल में आम लोगों से बात की।सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि फ्लैग मार्च के दौरान आम लोगों से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। कहा वोट देने के लिए न किसी के प्रलोभन में आना है न किसी से डरना है। बिना लोभ और लालच के अपने मत का प्रयोग करना है।साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि वोट देने के लिए कोई डरा या धमका रहा है तों निडर होकर थाना पुलिस को सूचना दें।
मशरक प्रखंड क्षेत्र में नाचते-झूमते दी मां दुर्गा को विदाई, कड़ी सुरक्षा में हुआ विसर्जन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का शुक्रवार को विसर्जन हुआ। हवन-पूजन के बाद आयोजन समितियों के लोग वाहनों पर रखकर प्रतिमाओं को लेकर नाचते-गाते विसर्जन घाट घोघाड़ी नदी पर पहुंचे। जहां विधि पूर्वक प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। इस दौरान मशरक थाना पुलिस के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।श्रद्धालु मदमस्त होकर झूमते-नाचते विसर्जन यात्रा में चल रहे थे। विसर्जन यात्रा में कोविड को लेकर इस वर्ष भीड़ कम रही।
यह भी पढ़े
एस एच-90 पर केन्द्रीय विद्यालय के पास बाइक दुर्घटना में शिक्षक घायल
नवमी पर मशरक प्रखंड के विभिन्न घरों और पूजा पंडाल में हुआ कन्या पूजन
राक्षसों से युद्ध में ‘मां शक्ति’ को ‘मां सरस्वती’ करती हैं सशक्त
ब्रह्मचारी जी के स्थान पर गणेश भगवान के मन्दिर निर्माण हेतु हुआ भूमिपूजन