मशरक : होटल से बालश्रमिक को मुक्त करा , दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक (सारण):-
सारण जिले के मशरक स्टेशन फीडर रोड अवस्थित गोकुल स्वीट्स दुकान में बाल श्रमिक रखने की शिकायत पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मशरक वशिष्ठ साह के नेतृत्व में मढ़ौरा एवम पानापुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने छापेमारी की । मौके पर बाल श्रमिक 13 वर्षीय सद्दाम को मुक्त करा बाल सुधार गृह भेजा गया।
जांच प्रतिवेदन में अधिकारी ने बताया है कि दो वर्ष से कार्यरत उक्त मजदूर को दुकान मालिक द्वारा सिर्फ 7 हजार प्रतिमाह के दर से भुगतान किया जाता है ।
जबकि न्यूनतम मजदूरी 388 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से 5,58336 रुपया अधिकाल सहित हुए। बाल किशोर श्रम अधिनियम 1986 के अंतर्गत दुकानदार संजीव प्रसाद पिता झूलन प्रसाद पर मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
- यह भी पढ़े
- तेरह सूत्री मांगों को लेकर वार्ड सदस्यों ने दिया धरना,सरकार के बिरुद्ध जमकर लगाया नारा
- विद्युत प्रवाहित कंटीले तार की चपेट में आकर किसान की मौत
- वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन
- रघुनाथपुर पुलिस ने दो अपराधियों को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार,दो भागने में रहे सफल