मशरक की खबरें : 14 सदस्यीय महिला हैंडबॉल टीम राज्य प्रतियोगिता के लिए रवाना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
10 वी बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 14 सदस्यीय सारण महिला हैंडबॉल टीम शनिवार को मशरक जंक्शन से सासाराम के लिए शनिवार को रवाना हुई। लम्बे कोरोना काल के बाद सासाराम के गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी जमुहार में 6 से 7 मार्च तक आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सारण टीम का एक सप्ताह तक संत जलेश्वर अकादमी लौवा बनियापुर में प्रशिक्षण के उपरांत मशरक जंक्शन से सारण जिला हैंडबॉल संघ के महासचिव संजय कुमार सिंह ने खेल किट देकर झंडी दिखा रवाना किया ।
मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी बीटू सिंह , अभिषेक कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। 14 सदस्यीय टीम में निर्णायक राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह , टीम मैनेजर आकाश कुमार , टीम कैप्टन राष्ट्रीय
खिलाड़ी निधि कुमारी के अलावे रीना कुमारी, पुष्पा कुमारी, मुस्कान कुमारी , मनीषा कुमारी , नेहा कुमारी , रितिका कुमारी , सभी मशरक , निधि कुमारी , तृप्ति कुमारी , रिया कुमारी , मुस्कान कुमारी , मनीषा कुमारी , सभी लौवा बनियापुर शामिल है।
मशरक थाना परिसर में लगा जनता दरबार, दो मामले का हुआ निष्पादन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के गांवों में मामूली आपसी विवाद के साथ ही भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए मशरक अंचल निरीक्षक महेंद्र राम व थानाध्यक्ष राजेश कुमार,दारोगा लक्ष्मण प्रसाद की मौजूदगी में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।
दाखिल परिवाद की सुनवाई सीओ व थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया। एक नये मामलों में जहां संबंधित दूसरे पक्ष को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के अगली सुनवाई में बुलाया गया। वहीं पूर्व में दाखिल परिवाद में दोनों पक्षों की बात सुनने के साथ ही भूमि विवाद के मामले में प्रस्तुत कागजात का अवलोकन किया गया।
मौके पर अंचल निरीक्षक महेंद्र राम ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार जमीन विवाद के निपटारे को जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें एक नया मामला आया वही पहले से 7 लंबित मामलों में सुनवाई करते हुए दो का निष्पादन कर दिया गया।
यह भी पढ़े
राधा के नेतृत्व में 12सदस्सीय सिवान महिला हैंडबॉल टीम सासाराम रवाना
नवपदस्थापित थानाध्यक्ष ने किया योगदान
श्री भागवत कथा सुनने वाले व्यक्ति को मिलती हैं मुक्ति : केन बाबा
संयम और संवाद से ही बचेगा विश्व जंग की आग में झुलसने से!
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोहार जाति की बैठक में हुई चर्चा
एनएच 101 पर मलमलिया में गार्डर लॉन्चिंग का कार्य शुरू होने से आवागमन बंद,लोगों की बढ़ी परेशानी