मशरक की खबरें : दो दिवसीय मशरक प्रखंड तरंग स्पोर्ट्स का हुआ उद्घाटन।
पहले दिन दलीय गेम में स्कूली छात्र छात्राओं ने दिखाया हुनर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
कला संस्कृति युवा विभाग एवम शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स उत्सव का उद्घाटन मशरक प्रखंड के अरना पंचायत अंतर्गत उमवि छपिया के परिसर में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश सिंह मंटू ने खेल मैदान का पूजन कर किया। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मशरक बीडीओ मो आसिफ , उपाध्यक्ष थानाध्यक्ष मशरक रितेश कुमार मिश्र , चिकित्सा पदाधिकारी मशरक , सचिव प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी सहित अन्य थे। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवम फूल माला देकर स्वागत किया। मौके पर बीआरसी के रहमत अली मंसूरी , विद्यालय प्रधान अभय किशोर , अजीत कुमार सिंह ,प्रमोद कुमार उपाध्याय, चंदन सिंह सहित अन्य ने अतिथियों के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खेल का संचालन संयोजक संजय कुमार सिंह ने किया वही रेफरी के रूप में कौशलेंद्र पाठक , संजय कुमार , मोहन साह , सत्यप्रकाश कुमार, नितेश कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार ने मैच का संचालन किया। कबड्डी बालिका वर्ग में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की टीम विजेता एवम राजकीय कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक की टीम उपविजेता हुई। बालक वर्ग में अवध उच्च विद्यालय चैनपुर विजेता एवम राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक उपविजेता बना । वही बालिका खो खो में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक विजेता जबकि अवध उच्च विद्यालय चैनपुर उपविजेता बना। मैच में प्लस टू उच्च विद्यालय बहुआरा मठ , अपग्रेड प्लस टू स्कूल गंडामन एवम उमावि छपिया की टीम भी बेहतर प्रदर्शन किया।
ट्रक ने बाइक को मारा टक्कर, चालक पटना रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मसरख थाना क्षेत्र स्थित दलित टोला गांव में शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार फरार हो गया जिसमें बाइक सवार दुर्घटना में घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान चरिहारा गांव निवासी मुरली तिवारी का 30 वर्षीय पुत्र गुड्डू तिवारी के रूप में हुई। घटना के बारे में आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह ने कहा कि वे बाइक पर सवार होकर तिलक समारोह में जा रहे थे कि अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार फरार हो गया जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
हनुमानगंज गांव में मोबाईल टावर से 48 पीस बैट्री चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में मोबाइल कपंनी के मोबाइल टावर से बीती दिन रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल टावर की बैटरी चोरी कर ली गई है। मामले में कपनी के अखिलेश कुमार ने बताया कि मोबाईल टावर हनुमानगंज गांव में लगा हुआ है टावर में सभी सिस्टम आटोमेटिक हैं जब तक बिजली थी तब तक टावर चलता रहा और सुबह बिजली आपूर्ति कटने पर टावर बंद हो गया। जिसकी सूचना पर जब टावर पर पहुंचा गया तों देखा कि टावर में ताला तोड़ 6 वोल्ट का 48 पीस बैट्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। मामले में थाना पुलिस को लिखित सूचना दी गई। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
प्रखंडस्तरीय तरंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा
जनता का आशीर्वाद मिला तो होगा चौमुखी विकास:रामशरण पाठक
गड़खा के विभिन्न विद्यालयों में सड़क सुरक्षा संकल्प मनाया गया
बिहार से सहारा प्रमुख सुब्रत राय को गिरफ्तार करने लखनऊ पहुची 12 थानों की पुलिस
बिहार में पकड़ी गई 27 करोड़ की चरस, नेपाल से मोतिहारी के रास्ते दिल्ली होनी थी सप्लाई