मशरक की खबरें ः सब जूनियर नेशनल बालिका हैंडबॉल के बिहार टीम का चयन हेतु सारण से 9 सदस्यीय टीम रवाना
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
कोरोना के तीसरे काल के बाद खेलो का मौसम शुरू हो गया है। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 37 वी राष्ट्रीय सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता 28 फरवरी से 5 मार्च तक इंदौर मध्य प्रदेश में आयोजित है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम का चयन 15 फरवरी को रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी मैरवा सिवान में है।जिसमे भाग लेने वाली 9 सदस्यीय सारण टीम उच्च विद्यालय मशरक के प्रांगण से सोमवार की शाम सिवान के लिए रवाना हुई। जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष सारण इस ग्रुप में उपविजेता हुई थी । ट्रायल के लिए सारण से मुस्कान , मनीषा ,तृप्ति ,निधि ,पम्मी, बंदना,अंजलि, रिया, आरती एवम आकांक्षा के साथ टीम मैनेजर आकाश कुमार एवम बिहार हैंडबॉल द्वारा निर्देशित सीनियर खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह चयनकर्ता सदस्य के रूप में गए।
मशरक बेन छपरा गांव के ट्रक चालक की कोलकाता में मौत
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक नगर पंचायत के बेन छपरा गांव निवासी अशोक सिंह 50 वर्ष पिता स्व कृत सिंह की मृत्यु कोलकाता में होने की खबर सुन सोमवार को परिजन बेहाल हो उठे। मृतक के भाई राजू सिंह ने बताया कि अशोक सिंह 30 वर्ष से कोलकाता में रहकर ट्रक चलाते थे। शादी भी नही किए थे। घर पर वही से रुपया भेजते थे। रविवार को फोन से घर पर बात भी किए और सबका हाल समाचार लिए। सोमवार के सुबह ट्रांसपोर्ट के उनके सहयोगी ने फोन कर उनके मृत्यु की सूचना देते हुए बताया कि शव पुलिस कस्टडी में है परिजनो के आने के बाद मिलेगा। जिसके बाद परिजन स्थानीय मुखिया एवम थाना से लिखाकर शव लाने के लिए रवाना हुए। हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नही होने की बात बिलखते परिजनो ने बताया।
मनमाने तरीके से वार्ड सचिव का चयन करने वाले वार्ड सदस्यों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ मशरक
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड के सभी 15 पंचायतों में सरकारी निर्देशानुसार वार्ड क्रियान्वयन समिति गठन को लेकर वार्ड सचिव चयन करने का कार्य जारी है, लेकिन अधिकांश वार्डों में वार्ड सचिव चयन में वार्ड सदस्यों द्वारा बिना वार्ड सभा का आयोजन कर मनमाने तरीके से मनचाहा लोगों को वार्ड सचिव पद पर चयन करने की शिकायत बीडीओ मशरक को आवेदन देकर दर्ज करायी जा रही है।इसी को लेकर मशरक बीडीओ मो आसिफ ने प्रखंड क्षेत्र के मुखिया के साथ बैठक आयोजित किया। मालूम हो कि बीडीओ मो आसिफ ने सभी मुखिया व पंचायत सचिव को खुद की निगरानी में वार्ड सभा आयोजित करा कर वार्ड क्रियान्वयन समिति का गठन व वार्ड सचिव का विधि सम्मत चयन किए जाने का निर्देश दिया है।बैठक में बीडीओ मो आसिफ ने कहां कि पंचायतों को सशक्त, समावेशी,पारदर्शी व उत्तरदायी बनाने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण हैं। पंचायतों में वार्ड सचिव चयन में लगातार अनियमितता की शिकायत मिल रही है। वार्ड सचिव चयन में किसी भी प्रकार के अनियमितता पाए जाने पर संबंधित वार्ड सदस्यों के विरुद्ध बिहार पंचायत राज अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू समेत दर्जनों मुखिया उपस्थित रहे।
खजुरी पंचायत के वार्ड -8 में सचिव चुनाव में अनियमितता, बीडीओ को ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड के खजुरी पंचायत के वार्ड-8 के पकड़ी गांव में वार्ड सचिव चुनाव में अनियमितता की शिकायत को लेकर मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा लिखित आवेदन पत्र को दर्जनों ग्रामीणों ने मनोज ठाकुर के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ मो आसिफ को ज्ञापन सौंपा। मौके पर ग्रामीण मनोज ठाकुर ने बताया कि 12 फरवरी को ग्राम सभा का आयोजन कर वार्ड सचिव का चुनाव करना था लेकिन वार्ड सदस्या और आवास सहायक के द्वारा मिलीभगत कर वार्ड सचिव का चुनाव कर लिया गया।जबकि ग्राम सभा न ही आयोजित की गई न ही किसी को ग्राम सभा आयोजित करने की सुचना भी नहीं दी गई थी। वही वार्ड सदस्या के द्वारा अपने ही परिवार की चाची का चयन कर लिया गया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बीडीओ मो आसिफ से वार्ड सचिव का चयन रद्द कर नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की। मौके पर, मुकेश तिवारी, राम प्रवेश ठाकुर,राघव ठाकुर, सुबोध कुमार ठाकुर,अमलेश ठाकुर समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
शराब पीकर पत्नी से साथ हंगामा करना पति को पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के तख्त टोला गांव में मंगलवार को शराब पी पत्नी के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करना पति को महंगा पड़ा। पत्नी ने शराब पी नशें में हंगामा कर रहे पति को भाई के सहयोग से पकड़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात ममता देवी पति विजय राम गांव कृतपुरा बंगरा थाना बैकुंठपुर जिला गोपालगंज ने अपने भाई धनु राम के साथ शराब के नशें में अपने पति विजय राम को थाना पुलिस के हवाले कर दिया जांच-पड़ताल के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई। पत्नी के द्वारा दिए आवेदन में पत्नी ममता देवी ने बताया कि वह अपने मायके मशरक तख्त में ही रहकर भरण पोषण करती है वही उसके पति प्रतिदिन शराब पीकर मारपीट करते हैं उसी में सोमवार की रात शराब के पुरे नशें में आकर मारपीट कर अभद्र व्यवहार करने लगें। मामलेे में शराब के नशें में पति पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
LetsInspireBihar अभियान के अंतर्गत युवा संवाद का क्रम पुनः गतिमान है !
रघुनाथपुर में गंदगी का है भरमार.शिवमन्दिर तालाब,रेफ़रल अस्पताल परिसर,प्रखण्ड परिसर वगैरह
15 फरवरी ? सुप्रसिद्ध कवयित्री ‘सुभद्रा कुमारी चौहान’ की पुण्यतिथि पर विशेष?