मशरक की खबरें : आंगनवाड़ी केन्द्र बंद , जांच का आदेश
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के चरिहारा गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 219 शुक्रवार की दोपहर 12 बजें बंद पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि केन्द्र सेविका के द्वारा मनमाने ढंग से आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन किया जाता है कब खुलता है और कब बंद होता है इसका पता नहीं चल पाता है। मौके पर सीडीपीओ श्वेता कुमारी से फोन पर जानकारी ली गई तों उन्होंने कहा कि केन्द्र बंद रखना कार्य में लापरवाही हैं महिला पर्यवेक्षिका को जांच के लिए भेजा जा रहा है
राजकीय प्राथमिक विद्यालय चरिहारा कन्या का चापाकल खराब
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चरिहारा कन्या में चापाकल खराब हैं जिससे विधालय परिसर में पानी की किल्लत बनी हुई है। वहीं विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं पानी के लिए गांव में दूसरे के चापाकल पर निर्भर है। जिसके चलते छात्र छात्राओं की पढाई प्रभावित हो रहीं हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फूलमाला कुमारी ने बताया कि इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई है पर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। वहीं अब गर्मी के बढ़ते प्रभाव को लेकर सभी चिंतित हैं कि तेज गर्मी में पानी के लिए बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।बच्चों ने बताया कि काफी दिनों से उनके स्कूल का चापाकल खराब है। लेकिन, इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इस कारण उन्हें काफी दिक्कत हो रही है। कुछ छात्र-छात्राओं का कहना था कि हमलोग अपने घर से बोतल में पानी लेकर आते हैं। लेकिन, कुछ देर बाद पानी खत्म हो जाता है। अब गर्मी भी लगने लगी है। ऐसे में बार-बार प्यास लग रही है। विद्यालय परिसर का चापाकल ठीक रहता तो परेशानी नहीं होती।
यह भी पढ़े
हेमा मालिनी हैं मुस्लिम,जगन्नाथ मंदिर प्रवेश पर इसलिए शुरू हुआ विवाद,जानें पूरा मामला
राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले की टली सुनवाई, 3 अप्रैल को होगी सुनवाई
सीएम योगी ने युवा उद्यमियों को वितरित किया ऋण,कहा- डबल इंजन की सरकार युवाओं के लिए बना रही है रास्ता
रामलला को दो माह में मिला 26.89 करोड़ का दान
छपरा में पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला
यूपी के सीएम योगी ने भ्रष्टाचार मामले में आईएएस अभिषेक प्रकाश को किया निलंबित