मशरक की खबरें : जहरीली शराब कांड के इलाकों में सहायक आयुक्त उत्पाद ने किया भ्रमण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
होली पर्व के अवसर पर शराबबंदी के प्रभावी जागरूकता के दौरान सहायक आयुक्त उत्पाद द्वारा मशरक उत्पाद थाना के साथ पूर्व में घटित जहरीली शराब के स्थानों ब्राह्मीमपुर, बलि विशुनपूरा,गणडामन, मशरक यदु टोला, शास्त्री टोला,गोपाल बड़ी , बहरौली आदि स्थानों के साथ सिवान जिला के सीमावर्ती स्थानों का भ्रमण किया गया। मौके पर स्थानीय लोगों को जागरूक करने के अलावा अद्यतन शराबबंदी के स्थिति की जानकारी ली गई वहीं मशरक उत्पाद थाना के पदाधिकारियों को पुरी मुस्तैदी के साथ कारवाई हेतु निदेश दिया गया। मौके पर उत्पाद निरीक्षक राजीव रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद सोनू कुमार, एएसआई कृति कुमारी, मुन्ना कुमार, बैजू कुमार साथ रहे।
मशरक सीएचसी में एक्सपायरी दवा का वितरण, आनन फानन में हटायी गयी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सीएचसी में मरीजों को दी जानें वाली दवाएं एक्सपायरी डेट के बाद भी मरीजों को उपलब्ध कराने का मामला सामने आया। हालांकि मामला सामने आने से इससे जुड़े स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने उक्त दवा को हटानें की प्रकिया शुरू कर दी। मामले में जांच की गयी तो तो पता चला कि मरीजों को दी जानें वाले इंजेक्शन के साथ पानी की ट्यूब एक्सपायर हो चुकी है वहीं किसी भी कर्मचारी के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दी जा रही थी बेन छपरा गांव निवासी सुमित कुमार ने बताया कि वह इलाज के लिए आया चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया और कुछ दवाएं और इंजेक्शन दी गई जब उन्होंने इंजेक्शन के साथ दी डिटिजल वाटर को देखा तो वह एक्सपायरी डेट के बाद भी यूज की जा रही है उन्होंने जब इस मामले की जानकारी कर्मचारी को दी। इस मामले का उजागर होते ही दवाएं चेज करने की प्रकिया शुरू कर दी।
होली पर्व को लेकर मशरक पुलिस ने डीएसपी और सीओ के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
होली पर्व के मद्देनजर मशरक थाना की पुलिस ने भारी संख्या में फोर्स के साथ नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। भारी संख्या में पुलिस को फ्लैग मार्च निकालते देख लोगों में सुरक्षा की भावना दिखाई दी। मौके पर डीएसपी अमरनाथ,सीओ सुमंत कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दल बल के साथ मौजूद रहें। डीएसपी अमरनाथ ने आगामी त्योहारों को देखते हुए भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने के निर्देश दिया । इसके साथ ही त्योहार के दौरान लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। सीओ सुमंत कुमार ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है, जो भाईचारे का संदेश देता है।
उन्होंने नागरिकों से त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। प्रशासन संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरत रहा है।चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किया जाएगा। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने सख्त लहजो में यह कहा की होली के दौरान उपद्रवियों और सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है और पर्व के दौरान खलल डालने वाले को बक्शा नही जायेगा। आपको बता दे कि इन दिनों एक तरफ जहां रमजान का पाक महीना चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ होली पर्व का त्यौहार है।
ऐसे में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि होली पर्व को लेकर थाना पुलिस विशेष सतर्क मोड में हैं गांवों में किसी तरीके से उपद्रव की सोच रखने वालों पर विशेष नजर हैं,सोशल मीडिया पर किसी भी गलत पोस्ट पर भी साइबर सेनानी ग्रुप के माध्यम से नजर रखी जा रही है। फ्लैग मार्च मशरक थाना परिसर से अस्पताल चौंक, महावीर चौक, महाराणा प्रताप चौंक समेत गांवों से गुजरा।
यह भी पढ़े
होली मिलन समारोह के बहाने राजद कार्यकर्ता हुए एक जुट
बदलते मौसम में सेहत का ख्याल जरूरी : डॉ. आशीष अनेजा
रघुनाथपुर : मध्याह्न भोजन का स्वाद चख गदगद हो गए पूर्व छात्र नेता