मशरक की खबरें : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 100 वीं जयंती मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के अलग-अलग इलाकों में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। थाना परिसर के राम जानकी शिव मंदिर में लोजपा आर के संसदीय बोर्ड के सारण जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दुर्गेश
कुमार गुप्ता, महाराणा प्रताप चौंक पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, तख्त टोला गांव में सरपंच बिनोद प्रसाद,जजौली गांव में प्रखंड सरपंच संघ अध्यक्ष अजय सिंह और बहरौली में प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया और केक काटा गया।
मौके पर लोजपा संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, राकेश महंथ,रंजन कुमार सिंह, सरपंच बिनोद प्रसाद, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, एनएसएस से अखिलेंद्र सिंह,दीपक सोनी, कुंदन कुमार, ब्रजेश सिंह, टुन्ना बाबा, नंदन बाबा, संजय वर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
मौके पर सभी ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया वहीं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिन्हों और विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया। सरपंच बिनोद प्रसाद ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आधुनिक भारत के निर्माण में अतुल्य योगदान दिया।
अलग-अलग घटनाओं में एक दर्जन घायल,दो सदर अस्पताल रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के अलग-अलग गांवों में घटनाओं में एक दर्जन घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। पहली घटना में मशरक में एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर बंगरा में बाइक सवार और साइकिल सवार छात्रा की टक्कर हो गई जिसमें चार लोग घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए।
घायलों में बाइक सवार मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव निवासी रमेश शर्मा की 35 वर्षीय पुत्र चंदन शर्मा, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव निवासी सुनील शर्मा की 32 वर्षीय पत्नी पुनम देवी व 7 वर्षीय पुत्री रिया शर्मा हैं वहीं साइकिल सवार छात्रा एकावना गांव निवासी अमोद सिंह की 15 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी हैं।
बाइक सवार मढ़ौरा से फुआ को बाइक पर बैठा मशरक के रास्ते हमीदपुर जा रहा था वहीं साइकिल सवार छात्रा बंगरा में कोचिंग पढ़ एकावना गांव जा रही थी कि बंगरा में दोनों की टक्कर हो गई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार कर दो को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
वहीं दूसरे घटना में मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गये जहा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार किया। घायलों में कर्ण कुदरिया गांव निवासी रामाशंकर यादव की 40 वर्षीय पत्नी संध्या देवी,15 वर्षीय पुत्री अनामिका कुमारी,12 वर्षीय पुत्री रितिका कुमारी,9 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी शामिल हैं। मामले में थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े
दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला, फल-फूल प्रदर्शनी -सह- कृषि यांत्रिकरण मेला 2024 का शुभारंभ
हादसा या हत्या? छपरा में पुलिसकर्मी का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप, बहादुरगंज
एनकाउंटर में मारे गए बिहार के दो अपराधी, यूपी पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
जमात-ए-इस्लामी के समर्थकों ने स्वतंत्रता सेनानी को पहनाई जूतों की माला
निशाना चूक जाने का अपराध बोध उसे मारे डाल रहा था
मंदिर खोजो अभियान’ पर विराम लगना चाहिए-मोहन भागवत