मशरक की खबरें ः  सिसई में पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई

मशरक की खबरें ः  सिसई में पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

अम्बेडकर लोक सेवा संघ के तत्वाधान में मशरख थाना क्षेत्र के सिसई गांव में संचालित भीम पाठशाला में पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई। जिसमें मुख्य रूप से अम्बेडकर लोक सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणधीर कुमार मांझी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित कुमार मांझी, कोषाध्यक्ष सुनील सिंघम,मनोज कुमार राम , कोर कमेटी के सदस्य अवधेश बैठा , सुमन कुमार राम, देवेन्द्र राम मिशन गायक धीरज धर्मेन्द्र , विकाश मित्र वकील राम , भीम पाठशाला के शिक्षक धन्तोष कुमार , मुन्ना कुमार , जय किशोर राम , महम्मद सानी , आईसा युवा नेता अनुज दास , अमरजीत कुमार राम पूर्व सचिव कृष्ण कुमार राम ग्रामिण पंच सुगांती देवी , हरेराम यादव, कुंदन सोनी बब्लू कुशवाहा आदि विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम में शिक्षा को मजबूत एवं संगठन के मजबुती पर चर्चा हुई।

 


सीएचसी मशरक में कोरोना पाज़िटिव युवती के मिलते ही प्रशासन ने सड़़को पर चलाया मास्क चेकिंग अभियान

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

 

मशरक सीएचसी में सोमवार को कोरोना जाँच के दौरान मशरक बाजार में किराए पर रहने वाले परिवार की एक 17 वर्षीय युवती कोरोना पाज़िटिव निकलते ही प्रशासन चुस्त दुरुस्त आने लगा और थाना परिसर के सामने मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार , राजस्व अधिकारी श्वेता श्री , सअनि देवनन्दन राम,हरिनंदन गोस्वामी सहित अन्य ने वाहन चालको एवं बाइक सवार 50 लोगो का मास्क चेक किया गया और बगैर मास्क वाले 5 लोगो को अर्थदण्ड लगाया गया। प्रति व्यक्ति 50 रुपया कुल 250 रुपया वसूल सभी को पुलिस ने मास्क दिया । साथ ही मास्क लगाकर चलने की सख्त हिदायत दी । इधर जलालपुर नून नगर निवासी उक्त युवती का नमूना एनटीपीसीआर जाँच के लिए छपरा भेजा गया। चिकित्सा प्रभारी ने सभी स्वास्थ्यकर्मी एवं मरीजो को मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी। हेल्थ मैनेजर परवेज रजा ने बताया कि सोमवार को कुल 110 लोगो का कोरोना जाँच किया गया। जिसमें 109 लोगो का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया।

 

मशरक में बंद दुकान में ताला तोड़ हजारों रुपये का समान चोरी,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के धरमासती बाजार पर बंद दुकान का ताला तोड़कर तोड़ दुकान में घुसे अज्ञात चोर के द्वारा दुकान में रखें किराना दुकान की हजारो रूपये का किराना सामान चोरी का मामला सामने आया है। मामलेे में सोमवार को थाना पुलिस ने सुचना पर पहुंच घटना का मुआयना किया। मामलेे में चोरी की घटना से पीड़ित दुकानदार उमेश प्रकाश मिश्रा पिता करुणा नंद मिश्र ग्राम विशुनपुरा ने बताया कि मेरा दुकान बाबा किराना स्टोर्स के नाम से धरमासती बाजार पर है रोज की भांति रविवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए जब सुबह आया तो देखा कि मेरे दुकान का ताला तोड़कर सभी समान चोरी कर चोर फरार हो गया था वही चोरों द्वारा चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े

अमनौर के मंदरौली में सावित्री बाई फूले की जयंती मनायी गयी  

 वार्ड सचिवों ने अनुरक्षक के पद पर बहाली करने को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

सरपंच संघ के अमनौर प्रखण्ड अध्यक्ष बनी सिम्पू कुमारी उपाध्यक्ष बने युवा सरपंच रणधीर कुमार

सीवान का मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय,तरवारा हुआ हाईटेक.

Leave a Reply

error: Content is protected !!